ETV Bharat / crime

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी धर्मा समेत 3 बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 5:21 PM IST

कन्नौज में पुलिस की चेकिंग के दौरान कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों पर 30 से अधिक मामले दर्ज हैं. एसपी ने कहा कि बदमाशों का इतिहास खंगाला जा रहा है.

etv bharat
कुख्यात अपराधी धर्म सिंह उर्फ धर्मा समेत तीन बदमाश गिरफ्तार

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर रोड पर मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी धर्मा और उसके बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से तीन तमंचा, कारतूस समेत एक किलो नशीला पदार्थ भी बरामद किया है. इन बदमाशों पर हत्या, लूट, डकैती जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर रोड बकरी मंडी के पास बुधवार की रात को कुछ बदमाशों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया. पुलिस को देख विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी कुख्यात अपराधी धर्म सिंह उर्फ धर्मा, उसका बेट अनुज और नया नगला गांव निवासी रिंकू उर्फ राजीव गुप्ता ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस से बचने के लिए बदमाश अनुज नाले में कूद गया. इसके बाद पुलिस ने तीनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ करने के बाद गुरुवार को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक कुख्यात अपराधी धर्म सिंह उर्फ धर्मा पर लूट, हत्या, अपहरण, राहजनी जैसे 43 मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. विशुनगढ़ थाना में 11, छिबरामऊ में 9, फर्रूखाबाद जीआरपी थाना में तीन, ककवन थाना में 1, सौरिख थाना में 6, बिधूना थाना में 1, गौतमबुद्ध नगर में 1, रसूलाबाद में 1, मोहम्मदाबाद थाना में 1, कानपुर जनपद के कल्याणपुर थाना में 1, किशनी थाना में 2 समेत 43 मुकदमा दर्ज है. वहीं उसके पुत्र अनुज पर विशुनगढ़, छिबरामऊ, बिल्हौर थाना में 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं. बदमाश रिंकू पर भी छिबरामऊ थाना में अलग-अलग धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल, दारोगा ने युवक पर तानी पिस्टल

एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छिबरामऊ कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. अचानक सौरिख तिराहा पर एक बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए. जब पुलिस रोकने का प्रयास की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन पकड़े गए आपराधियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर रोड पर मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी धर्मा और उसके बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से तीन तमंचा, कारतूस समेत एक किलो नशीला पदार्थ भी बरामद किया है. इन बदमाशों पर हत्या, लूट, डकैती जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर रोड बकरी मंडी के पास बुधवार की रात को कुछ बदमाशों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया. पुलिस को देख विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी कुख्यात अपराधी धर्म सिंह उर्फ धर्मा, उसका बेट अनुज और नया नगला गांव निवासी रिंकू उर्फ राजीव गुप्ता ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस से बचने के लिए बदमाश अनुज नाले में कूद गया. इसके बाद पुलिस ने तीनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ करने के बाद गुरुवार को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक कुख्यात अपराधी धर्म सिंह उर्फ धर्मा पर लूट, हत्या, अपहरण, राहजनी जैसे 43 मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. विशुनगढ़ थाना में 11, छिबरामऊ में 9, फर्रूखाबाद जीआरपी थाना में तीन, ककवन थाना में 1, सौरिख थाना में 6, बिधूना थाना में 1, गौतमबुद्ध नगर में 1, रसूलाबाद में 1, मोहम्मदाबाद थाना में 1, कानपुर जनपद के कल्याणपुर थाना में 1, किशनी थाना में 2 समेत 43 मुकदमा दर्ज है. वहीं उसके पुत्र अनुज पर विशुनगढ़, छिबरामऊ, बिल्हौर थाना में 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं. बदमाश रिंकू पर भी छिबरामऊ थाना में अलग-अलग धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल, दारोगा ने युवक पर तानी पिस्टल

एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छिबरामऊ कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. अचानक सौरिख तिराहा पर एक बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए. जब पुलिस रोकने का प्रयास की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन पकड़े गए आपराधियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 14, 2022, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.