ETV Bharat / crime

मुकदमा वापस न लेने पर पति ने दिया तलाक, तेजाब भी फेंकने का किया प्रयास - कन्नौज में तीन तलाक का मामला

कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पति ने पत्नी को आपसी विवाद का मुकदमा वापस न लेने पर तीन तलाक दे दिया. यही नहीं उसने पत्नी पर तेजाब फेंकने का भी प्रयास किया. पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

तीन तलाक
तीन तलाक
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 11:14 AM IST

कन्नौज: तीन तलाक पर सख्त कानून के बाद भी मामलों में कमी नहीं आ रही है. तीन तलाक का नया मामला सौरिख थाना क्षेत्र नगरिया तालपार गांव में सामने आया है. पति ने आपसी विवाद का मुकदमा वापस न लेने पर तीन तलाक दे दिया. साथ ही पति ने पत्नी पर तेजाब फेंकने का भी प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसको बचा लिया. करीब तीन माह बाद पुलिस ने एसपी के निर्देश पर पीड़िता की तहरीर पर पति सहित दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामले की जांच-पडताल शुरू कर दी है.

सौरिख थाना क्षेत्र के सरदापुर गांव निवासी नूर मोहम्मद की पुत्री कैकशा बानो का निकाह नगरिया तालपार गांव निवासी आसिफ अली के साथ साल 2020 को हुआ था. कुछ दिन बाद से दोनों के बीच आपसी विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया. इसके बाद विवाहिता अपने पिता के घर रहने लगी.

आरोप है कि बीते 19 सितंबर को कैकशा अपनी बहन के साथ बाजार किसी काम से गई थी. बाजार से लौटते समय पति आसिफ ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रास्ता रोक लिया और आपसी विवाद का मुकदमा वापस लेने की बात कहने लगा. मुकदमा वापस न लेने पर सरेराह तीन बार तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं उसने उसके ऊपर तेजाब भी फेंकने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीड़िता को बचा लिया.

यह भी पढ़ें: जानिये यूपी की किस भाजपा महिला उम्मीदवार के पास से मिले 132 हथियार !

भीड़ एकत्र होता देखकर पति मौके से भाग निकला. पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. करीब तीन माह बाद पुलिस ने एसपी के निर्देश पर पति सहित दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: तीन तलाक पर सख्त कानून के बाद भी मामलों में कमी नहीं आ रही है. तीन तलाक का नया मामला सौरिख थाना क्षेत्र नगरिया तालपार गांव में सामने आया है. पति ने आपसी विवाद का मुकदमा वापस न लेने पर तीन तलाक दे दिया. साथ ही पति ने पत्नी पर तेजाब फेंकने का भी प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसको बचा लिया. करीब तीन माह बाद पुलिस ने एसपी के निर्देश पर पीड़िता की तहरीर पर पति सहित दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामले की जांच-पडताल शुरू कर दी है.

सौरिख थाना क्षेत्र के सरदापुर गांव निवासी नूर मोहम्मद की पुत्री कैकशा बानो का निकाह नगरिया तालपार गांव निवासी आसिफ अली के साथ साल 2020 को हुआ था. कुछ दिन बाद से दोनों के बीच आपसी विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया. इसके बाद विवाहिता अपने पिता के घर रहने लगी.

आरोप है कि बीते 19 सितंबर को कैकशा अपनी बहन के साथ बाजार किसी काम से गई थी. बाजार से लौटते समय पति आसिफ ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रास्ता रोक लिया और आपसी विवाद का मुकदमा वापस लेने की बात कहने लगा. मुकदमा वापस न लेने पर सरेराह तीन बार तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं उसने उसके ऊपर तेजाब भी फेंकने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीड़िता को बचा लिया.

यह भी पढ़ें: जानिये यूपी की किस भाजपा महिला उम्मीदवार के पास से मिले 132 हथियार !

भीड़ एकत्र होता देखकर पति मौके से भाग निकला. पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. करीब तीन माह बाद पुलिस ने एसपी के निर्देश पर पति सहित दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.