ETV Bharat / crime

236 किलो चांदी के घुंघरू और पायल लेकर जा रहे छह युवक गिरफ्तार

आगरा के थाना खंदौली (Khandauli Police Station) क्षेत्र के मई रोड पर स्टेटिक टीम (Static Team)  और थाना पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 235.850 किलो ग्राम चांदी के घुंघरू और पायल बरामद किये हैं.

etv bharat
आगरा पुलिस
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 5:19 PM IST

आगरा: जिले की विधानसभा एत्मादपुर (Etmadpur vidhan sabha) के थाना खंदौली (Khandauli Police Station) क्षेत्र में चांदी और मिश्रित चांदी से बने घुंघरू और पायल लेकर जा रहे 6 कार सवार युवकों को स्टैटिक (Static Team) और पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है.

आपको बता दें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जगह-जगह पर स्टेटिक टीम मजिस्ट्रेट कमलकांत, एडीओ पंचायत विकासखंड खंदौली और पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है. इस कड़ी में थाना खंदौली क्षेत्र के मई रोड पर स्टेटिक टीम और थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी वहां से एक कार गुजरी. इस कार में 235.850 किलोग्राम चांदी के घुंघरू और पायल पाए गए. इस कार में 6 लोग मौजूद थे. फिलहाल टीम ने 235.850 किलोग्राम चांदी के घुंघरू और पायल को जब्त कर लिया है.

यह भी पढ़ें: लुटेरों की तस्वीरों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, 25 हजार रुपये के साथ स्कैच जारी

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सूरज, रमेश, घनश्याम, पुष्पेंद्र, भूरा अग्रवाल, राकेश निवासी थाना सादाबाद जनपद हाथरस बताया. इस संबंध में थानाध्यक्ष खंदौली अवधेश कुमार गौतम का कहना है कि 6 लोगों को एक कार में पायल और घुंघरू सहित गिरफ्तार किया है. सभी के प्रति वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

आगरा: जिले की विधानसभा एत्मादपुर (Etmadpur vidhan sabha) के थाना खंदौली (Khandauli Police Station) क्षेत्र में चांदी और मिश्रित चांदी से बने घुंघरू और पायल लेकर जा रहे 6 कार सवार युवकों को स्टैटिक (Static Team) और पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है.

आपको बता दें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जगह-जगह पर स्टेटिक टीम मजिस्ट्रेट कमलकांत, एडीओ पंचायत विकासखंड खंदौली और पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है. इस कड़ी में थाना खंदौली क्षेत्र के मई रोड पर स्टेटिक टीम और थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी वहां से एक कार गुजरी. इस कार में 235.850 किलोग्राम चांदी के घुंघरू और पायल पाए गए. इस कार में 6 लोग मौजूद थे. फिलहाल टीम ने 235.850 किलोग्राम चांदी के घुंघरू और पायल को जब्त कर लिया है.

यह भी पढ़ें: लुटेरों की तस्वीरों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, 25 हजार रुपये के साथ स्कैच जारी

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सूरज, रमेश, घनश्याम, पुष्पेंद्र, भूरा अग्रवाल, राकेश निवासी थाना सादाबाद जनपद हाथरस बताया. इस संबंध में थानाध्यक्ष खंदौली अवधेश कुमार गौतम का कहना है कि 6 लोगों को एक कार में पायल और घुंघरू सहित गिरफ्तार किया है. सभी के प्रति वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.