सुलतानपुरः जनपद में मंगलवार को जीवन ज्योति हॉस्पिटल (Jeevan Jyoti Hospital) में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को बताए बगैर महिला का ऑपरेशन किया था. जिसके बाद उसकी मौत हुई है. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर हंगामा किया. काफी हंगामे के बाद जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता के आदेश पर नगर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
सूचना मिलते ही एसडीएम सदर और सीओ सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया. बता दें कि कोतवाली नगर के पांचोपीरन इलाके में जीवन ज्योति हॉस्पिटल (Jeevan Jyoti Hospital) है. अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप है कि 6 सितंबर की रात ज्योति नाम की मरीज की तबियत बिगड़ने पर उन्होंने परिजनों को सूचना दिए बगैर (Doctors did not inform for operation) ऑपरेशन कर दिया.
मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है. घटना के बाद मंगलवार को इंसाफ मांगने के लिए स्थानीय लोगों के साथ परिजन कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच गए. इस प्रकरण में सीएमओ डॉ. डीके त्रिपाठी (CMO Dr DK Tripathi) ने बताया कि परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है. शिकायत मिलने पर जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-लंबे समय से फरार चल रहा था 25 हजार का इनामी बदमाश, पुलिस ने दबोचा
परिजनों की दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग
सैकड़ों की संख्या में जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे परिजनों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया. काफी देर तक प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता को बुलाने पर अड़े रहे. विरोध जता रहे लोग मृतक महिला के बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे. साथ ही परिजनों ने महिला के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग भी की. मृतक महिला के चाचा का आरोप है कि उनकी एफआईआर नहीं लिखी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी गलत आई है. दारोगा ने जो पंचनामा भरा था, वह रिपोर्ट में नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- अमित हत्याकांड में एसआईटी टीम हुई गठित, जांच शुरू