ETV Bharat / crime

अलीगढ़ में पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 7 घायल

अलीगढ़ में पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में देर रात तनातनी हुई. इस तनातनी के बीच पुरानी रंजिश और मुकदमे को लेकर विवाद और भी बड़ गया. देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Etv Bharat
पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 2:18 PM IST

अलीगढ़: जिले में पुराने मुकदमे और पटाखें फोड़ने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच सोमवार रात खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान दबंगों ने घर में फायरिंग कर कातिलाना हमला किया. घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

अलीगढ़ में पुरानी मुकदमेबाजी में दो पड़ोसियों के बीच दिवाली के पर्व पर सोमवार रात जमकर लड़ाई हुई. इस दौरान घर में घुसकर एक गुट पर फायरिंग किए जाने का भी आरोप है. दो गुटों के बीच लाठी-डंडे, लोहे के सरिए, क्रिकेट के बल्ले और घर में घुसकर जमकर ईंट पत्थर चले. महिलाओं को बेरहमी के साथ रास्ते पर बाल पकड़कर घसीटा गया. महिलाओं की चीख-पुकार की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. एक ही परिवार की महिलाओं समेत करीब 7 लोग घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढे़-अमरोहा में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया. यहां कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है. कंचन का आरोप है कि घर में घुसकर उसकी मां और चारपाई पर सो रही छोटी बहन के ऊपर ईंटों और लोहे की रॉड से हमला किया गया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़े-बेटी का आरोप, पुलिस की पिटाई से हुई पिता की मौत, शव का भी पता नहीं

अलीगढ़: जिले में पुराने मुकदमे और पटाखें फोड़ने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच सोमवार रात खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान दबंगों ने घर में फायरिंग कर कातिलाना हमला किया. घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

अलीगढ़ में पुरानी मुकदमेबाजी में दो पड़ोसियों के बीच दिवाली के पर्व पर सोमवार रात जमकर लड़ाई हुई. इस दौरान घर में घुसकर एक गुट पर फायरिंग किए जाने का भी आरोप है. दो गुटों के बीच लाठी-डंडे, लोहे के सरिए, क्रिकेट के बल्ले और घर में घुसकर जमकर ईंट पत्थर चले. महिलाओं को बेरहमी के साथ रास्ते पर बाल पकड़कर घसीटा गया. महिलाओं की चीख-पुकार की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. एक ही परिवार की महिलाओं समेत करीब 7 लोग घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढे़-अमरोहा में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया. यहां कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है. कंचन का आरोप है कि घर में घुसकर उसकी मां और चारपाई पर सो रही छोटी बहन के ऊपर ईंटों और लोहे की रॉड से हमला किया गया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़े-बेटी का आरोप, पुलिस की पिटाई से हुई पिता की मौत, शव का भी पता नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.