ETV Bharat / city

रेलवे का बड़ा फैसला, वाराणसी गोंडा एक्सप्रेस ट्रेन अब रोजाना जाएगी बहराइच

कोरोना की पहली लहर के बाद ही केंद्र सरकार ने सभी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी. इस दौरान गोंडा वाराणसी गोंडा इंटरसिटी ट्रेन का संचालन भी रोक दिया गया था, जिसे 9 अगस्त 2022 से दुबारा शुरू किया गया है.

Etv Bharat
वाराणसी बहराइच एक्सप्रेस
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 1:10 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के देवीपाटन मंडल के लिए बड़ी खबर है. रेलवे ने फैसला लिया है कि इंटरसिटी ट्रेन अब बहराइच से भी चलेगी. इस फैसले के बाद करीब 75 लाख लोगों को फायदा होने वाला है. यह फैसला बहराइच के जनप्रतिनिधियों की मांग पर केंद्रीय रेल मंत्रालय ने लिया है. यहां से चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन रोजाना यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत है. आइए विस्तार से बताते हैं.

दरअसल, कोरोना की पहली लहर के बाद ही केंद्र सरकार ने सभी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी. जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण कम होता गया सरकार ने ट्रेनों को दुबारा चलाने का फैसला लिया. हालांकि इस बीच अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी था. इस दौरान गोंडा वाराणसी गोंडा इंटरसिटी ट्रेन का संचालन भी रोक दिया गया था, जिसे 9 अगस्त 2022 से दुबारा शुरू किया गया है.

रेल मंत्री ने संचालन शुरू करने के दिए निर्देश
बहराइच के जनप्रतिनिधियों की लगातार मांग पर रेल मंत्रालय ने अपना फैसला लिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देवीपाटन मंडल के लोगों को तोहफा देते हुए गोंडा से चलने वाली इस गोंडा-वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी ट्रेन का विस्तार करके बहराइच से संचालन शुरू करने के निर्देश दिए हैं. मंत्रालय के इस फैसले के बाद गोंडा और बहराइच के करीब 75 लाख लोगों को लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़े-रामपुर में पुल से रेलवे ट्रक पर गिरा दूध से भरा टैंकर, बड़ा हादसा होने से बचा

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी इसकी जानकारी
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 21 अगस्त 2022 से वाराणसी-गोंडा-वाराणसी एक्सप्रेस रोजाना बहराइच तक चलाई जाएगी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके संचालन के निर्देश जारी कर दिए हैं. बता दें कि, अभी तक यह ट्रेन गोंडा से अयोध्या और फिर वाराणसी के लिए चलती थी. वापसी में भी वाराणसी से अयोध्या और फिर गोंडा जाती थी.

ये है बहराइच-वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी के चलने का समय
वाराणसी बहराइच एक्सप्रेस (14213) 21 अगस्त 2022 से वाराणसी से दोपहर 2:10 बजे चलेगी करेगी.गोंडा से रात 8:20 बजे और पयागपुर से रात 9 बजे छूटकर यह ट्रेन बहराइच रात 9:45 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस (14214) 22 अगस्त 2022 से बहराइच से सुबह 5:15 बजे प्रस्थान करेगी. पयागपुर से 5:46 बजे और गोंडा से 6.50 बजे छूटकर यह ट्रेन दोपहर 1:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के देवीपाटन मंडल के लिए बड़ी खबर है. रेलवे ने फैसला लिया है कि इंटरसिटी ट्रेन अब बहराइच से भी चलेगी. इस फैसले के बाद करीब 75 लाख लोगों को फायदा होने वाला है. यह फैसला बहराइच के जनप्रतिनिधियों की मांग पर केंद्रीय रेल मंत्रालय ने लिया है. यहां से चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन रोजाना यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत है. आइए विस्तार से बताते हैं.

दरअसल, कोरोना की पहली लहर के बाद ही केंद्र सरकार ने सभी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी. जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण कम होता गया सरकार ने ट्रेनों को दुबारा चलाने का फैसला लिया. हालांकि इस बीच अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी था. इस दौरान गोंडा वाराणसी गोंडा इंटरसिटी ट्रेन का संचालन भी रोक दिया गया था, जिसे 9 अगस्त 2022 से दुबारा शुरू किया गया है.

रेल मंत्री ने संचालन शुरू करने के दिए निर्देश
बहराइच के जनप्रतिनिधियों की लगातार मांग पर रेल मंत्रालय ने अपना फैसला लिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देवीपाटन मंडल के लोगों को तोहफा देते हुए गोंडा से चलने वाली इस गोंडा-वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी ट्रेन का विस्तार करके बहराइच से संचालन शुरू करने के निर्देश दिए हैं. मंत्रालय के इस फैसले के बाद गोंडा और बहराइच के करीब 75 लाख लोगों को लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़े-रामपुर में पुल से रेलवे ट्रक पर गिरा दूध से भरा टैंकर, बड़ा हादसा होने से बचा

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी इसकी जानकारी
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 21 अगस्त 2022 से वाराणसी-गोंडा-वाराणसी एक्सप्रेस रोजाना बहराइच तक चलाई जाएगी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके संचालन के निर्देश जारी कर दिए हैं. बता दें कि, अभी तक यह ट्रेन गोंडा से अयोध्या और फिर वाराणसी के लिए चलती थी. वापसी में भी वाराणसी से अयोध्या और फिर गोंडा जाती थी.

ये है बहराइच-वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी के चलने का समय
वाराणसी बहराइच एक्सप्रेस (14213) 21 अगस्त 2022 से वाराणसी से दोपहर 2:10 बजे चलेगी करेगी.गोंडा से रात 8:20 बजे और पयागपुर से रात 9 बजे छूटकर यह ट्रेन बहराइच रात 9:45 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस (14214) 22 अगस्त 2022 से बहराइच से सुबह 5:15 बजे प्रस्थान करेगी. पयागपुर से 5:46 बजे और गोंडा से 6.50 बजे छूटकर यह ट्रेन दोपहर 1:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.