ETV Bharat / city

वाराणसी: चार करोड़ के गांजे के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार - hemp smugglers arrested in varanasi

वाराणसी जिले में एसटीएफ ने करीब 4 करोड़ का गांजा पकड़ा है. इसके साथ ही अंतरराज्यीय मादक पदार्थों के गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजे की खेप आंध्र प्रदेश के सालूर जिले से लाई जा रही थी, इसकी सप्लाई जिलों में होनी थी.

VARANASI NEWS
पुलिस ने पकड़ा गांजा
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 7:44 PM IST

वाराणसी: जिले में एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने करोड़ों रुपये का गांजा बरामद किया है. इसके साथ थी अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. लगातार उत्तर प्रदेश में हो रही मादक पदार्थों की सप्लाई को देखते हुए प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. इसी के मद्देनजर जिले में लगभग 19 क्विंटल गांजा पकड़े जाने के बाद इसे एसटीएफ बड़ी सफलता मान रही है. इस खेप को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजा जाना था.

यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को लगभग 19 क्विंटल गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अमित कुमार, मोहम्मद साकिब और शिवनाथ राम है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 4.50 करोड़ रुपये है.

दरअसल जिले में एसटीएफ को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि दो ट्रकों में गांजा बिहार की तरफ से भेजा जा रहा है. इसके बाद इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों को साथ लेकर रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर इंटर कॉलेज के पास पहुंचे. जिसके बाद तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजे की खेप आंध्र प्रदेश के सालूर जिले से लाई जा रही थी, इसकी सप्लाई जिलों में ही होनी थी.

वाराणसी: जिले में एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने करोड़ों रुपये का गांजा बरामद किया है. इसके साथ थी अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. लगातार उत्तर प्रदेश में हो रही मादक पदार्थों की सप्लाई को देखते हुए प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. इसी के मद्देनजर जिले में लगभग 19 क्विंटल गांजा पकड़े जाने के बाद इसे एसटीएफ बड़ी सफलता मान रही है. इस खेप को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजा जाना था.

यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को लगभग 19 क्विंटल गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अमित कुमार, मोहम्मद साकिब और शिवनाथ राम है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 4.50 करोड़ रुपये है.

दरअसल जिले में एसटीएफ को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि दो ट्रकों में गांजा बिहार की तरफ से भेजा जा रहा है. इसके बाद इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों को साथ लेकर रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर इंटर कॉलेज के पास पहुंचे. जिसके बाद तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजे की खेप आंध्र प्रदेश के सालूर जिले से लाई जा रही थी, इसकी सप्लाई जिलों में ही होनी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.