वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दो छात्रावास में रहने वाले छात्रों के गुटों ने रविवार की रात जमकर बवाल किया. बिड़ला और लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कुछ छात्र घायल भी हुए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने लंका थाने को इस मामले की सूचना दी. इसके बाद भारी फोर्स दोनों हॉस्टलों में पहुंची. छात्र गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के छात्रों का आरोप है कि बिड़ला के छात्रों ने हॉस्टल में घुसकर उनके साथ मारपीट की. घटना की सूचना मिलते ही, बीएचयू कैंपस में सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की फोर्स तैनात की गई. इस दौरान पुलिस आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने देर रात तक छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत करने का प्रयास किया. मारपीट के दौरान घायल हुए छात्रों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है.
इसे भी पढ़े-इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुट भिड़े, चले लाठी डंडे
बता दें कि, पिछले 2 दिन से लगातार इन दोनों हॉस्टल के गुटों में मारपीट की सूचना आ रही थी. प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने मौके पर पहुंचकर दो छात्र गुटों को आपस में समझा कर मामला खत्म कराया. लेकिन रविवार की देर रात फिर दो गुट आमने सामने आ गए. इससे मामला और भी बढ़ गया.
इस पूरे मामले पर बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर Abhimanyu Singh ने ईटीवी भारत को बताया कि, छात्रों के बीच थोड़ी नोकझोंक हुई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. दोनों गुटों के छात्रों ने एप्लीकेशन दी हैं.
यह भी पढ़े-बीएचयू में उठी छात्रसंघ की मांग, छात्रों ने शुरु की भूख हड़ताल