ETV Bharat / city

जानिए 2014 में पीएम की पूजा करवाने वाले पंडित ने मोदी से दक्षिणा में क्या मांगा...

श्री काशी विद्वत कर्मकांड परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य अशोक द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी. इसमें उन्होंने कश्मीर में मंदिरों का जीर्णोद्धार करने और वहां पर पूजा पाठ फिर शुरू करवाने की मांग की.

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 4:45 PM IST

etv bharat
श्री काशी विद्वत कर्मकांड परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य अशोक द्विवेदी

वाराणसी: कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को लेकर हुए भेदभाव और उनके साथ हुए अत्याचार पर हाल ही में सिनेमाघरों में हंगामा मचाने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के बाद लगातार कश्मीर में हिंदुओं को स्थापित करने और वहां मौजूद धार्मिक स्थानों को फिर खोलने की मांग उठने लगी है. इसे लेकर धर्म नगरी वाराणसी में भी विद्वान एकजुट हो गए हैं और श्री काशी विद्वत कर्मकांड परिषद की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कश्मीर में स्थापित मंदिरों का जीर्णोद्धार करने और यहां पर पूजा पाठ फिर शुरू करवाने की मांग की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2014 में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करवाने वाले ब्राह्मणों ने प्रधानमंत्री से उस वक्त कराई गई पूजा के लिए दक्षिणा मांगी है. उन्होंने दक्षिणा में कश्मीर के मंदिरों की देखरेख और पूजा पाठ की जिम्मेदारी उन्हें देने की मांग की.

जानकारी देते आचार्य अशोक द्विवेदी
ईटीवी भारत की टीम ने श्री काशी विद्वत कर्मकांड परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य अशोक द्विवेदी ने खास बातचीत की. वो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष भी रहे थे. काशी के विद्वानों में इनकी गिनती होती है. आचार्य अशोक द्विवेदी नेकहा कि 2014 में जब पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में पधारे थे, तब श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उनका अनुष्ठान कराने के साथ ही उनकी विशेष पूजा मैंने ही कराई थी. मेरे साथ अन्य विद्वान भी मौजूद थे. उस वक्त तो मैंने प्रधानमंत्री जी से दक्षिणा स्वरूप कुछ नहीं मांगा था, लेकिन अब मैं दक्षिणा स्वरूप कश्मीर में तोड़े गए मंदिरों का जीर्णोद्धार और वहां पर बंद 40 से ज्यादा मंदिरों के अलावा शंकराचार्य मंदिर और अन्य कई बड़े मंदिरों में पूजा-पाठ फिर से शुरू कराने की दक्षिणा मांग रहा हूं.


उन्होंने कहा कि बैठक के माध्यम से हमने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर इस मांग को पहुंचाने का काम किया. आचार्य अशोक द्विवेदी ने कहा कि जिस तरह से कश्मीर में पंडितों के साथ व्यवहार हुआ. वहां के हिंदुओं को वहां से भगाया गया. उसके बाद से 50 से ज्यादा ऐसे मंदिर हैं, जो अब तक बंद पड़े हैं. वहां न पूजा हो रही है, न अनुष्ठान हो रहे हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर हमने यह मांग की है. इन मंदिरों में पूजा-पाठ और इनके पुनर्स्थापना का कार्य काशी के विद्वानों की देखरेख में फिर से शुरू कराया जाए, ताकि हम अपने इश्वर को जागृत करके अपने धर्म की रक्षा के लिए आगे आ सकें.
ये भी पढ़ें- द कश्मीर फाइल्स 10 राज्यों में टैक्स फ्री, बीजेपी कर रही है तारीफ, विपक्ष को पसंद नहीं

आचार्य अशोक द्विवेदी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन के बाद 1990 से मंदिरों में पूजा-पाठ, भोग इत्यादि पूरी तरह से बंद है. इसलिए मंदिर में दोबारा पूजा पाठ और इनका जीर्णोद्धार बेहद जरूरी है. कर्मकांड परिषद ने प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति को भी खत लिखेगा. अनुमति मिलने के बाद परिषद के निर्देशन में काशी के विद्वानों का एक विशिष्ट दल कश्मीर भेजने की तैयारी की जाएगी, ताकि वहां के मंदिरों के कपाट फिर खोलकर नित्य प्रतिदिन पूजा-पाठ आरती की प्रक्रिया शुरू की जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को लेकर हुए भेदभाव और उनके साथ हुए अत्याचार पर हाल ही में सिनेमाघरों में हंगामा मचाने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के बाद लगातार कश्मीर में हिंदुओं को स्थापित करने और वहां मौजूद धार्मिक स्थानों को फिर खोलने की मांग उठने लगी है. इसे लेकर धर्म नगरी वाराणसी में भी विद्वान एकजुट हो गए हैं और श्री काशी विद्वत कर्मकांड परिषद की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कश्मीर में स्थापित मंदिरों का जीर्णोद्धार करने और यहां पर पूजा पाठ फिर शुरू करवाने की मांग की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2014 में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करवाने वाले ब्राह्मणों ने प्रधानमंत्री से उस वक्त कराई गई पूजा के लिए दक्षिणा मांगी है. उन्होंने दक्षिणा में कश्मीर के मंदिरों की देखरेख और पूजा पाठ की जिम्मेदारी उन्हें देने की मांग की.

जानकारी देते आचार्य अशोक द्विवेदी
ईटीवी भारत की टीम ने श्री काशी विद्वत कर्मकांड परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य अशोक द्विवेदी ने खास बातचीत की. वो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष भी रहे थे. काशी के विद्वानों में इनकी गिनती होती है. आचार्य अशोक द्विवेदी नेकहा कि 2014 में जब पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में पधारे थे, तब श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उनका अनुष्ठान कराने के साथ ही उनकी विशेष पूजा मैंने ही कराई थी. मेरे साथ अन्य विद्वान भी मौजूद थे. उस वक्त तो मैंने प्रधानमंत्री जी से दक्षिणा स्वरूप कुछ नहीं मांगा था, लेकिन अब मैं दक्षिणा स्वरूप कश्मीर में तोड़े गए मंदिरों का जीर्णोद्धार और वहां पर बंद 40 से ज्यादा मंदिरों के अलावा शंकराचार्य मंदिर और अन्य कई बड़े मंदिरों में पूजा-पाठ फिर से शुरू कराने की दक्षिणा मांग रहा हूं.


उन्होंने कहा कि बैठक के माध्यम से हमने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर इस मांग को पहुंचाने का काम किया. आचार्य अशोक द्विवेदी ने कहा कि जिस तरह से कश्मीर में पंडितों के साथ व्यवहार हुआ. वहां के हिंदुओं को वहां से भगाया गया. उसके बाद से 50 से ज्यादा ऐसे मंदिर हैं, जो अब तक बंद पड़े हैं. वहां न पूजा हो रही है, न अनुष्ठान हो रहे हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर हमने यह मांग की है. इन मंदिरों में पूजा-पाठ और इनके पुनर्स्थापना का कार्य काशी के विद्वानों की देखरेख में फिर से शुरू कराया जाए, ताकि हम अपने इश्वर को जागृत करके अपने धर्म की रक्षा के लिए आगे आ सकें.
ये भी पढ़ें- द कश्मीर फाइल्स 10 राज्यों में टैक्स फ्री, बीजेपी कर रही है तारीफ, विपक्ष को पसंद नहीं

आचार्य अशोक द्विवेदी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन के बाद 1990 से मंदिरों में पूजा-पाठ, भोग इत्यादि पूरी तरह से बंद है. इसलिए मंदिर में दोबारा पूजा पाठ और इनका जीर्णोद्धार बेहद जरूरी है. कर्मकांड परिषद ने प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति को भी खत लिखेगा. अनुमति मिलने के बाद परिषद के निर्देशन में काशी के विद्वानों का एक विशिष्ट दल कश्मीर भेजने की तैयारी की जाएगी, ताकि वहां के मंदिरों के कपाट फिर खोलकर नित्य प्रतिदिन पूजा-पाठ आरती की प्रक्रिया शुरू की जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.