ETV Bharat / city

रूपा गांगुली ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- वाराणसी में सख्ती से निपटा जाएगा - up news in hindi

राज्यसभा सांसद एवं महाभारत में द्रौपदी की भूमिका निभाने वाली रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) वाराणसी पहुंची. रूपा गांगुली ने यहां ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी से बनारस में सख्ती से निपटा जाएगा.

roopa-ganguly-lashes-out-at-west-gengal-cm-mamata-banerjee-in-varanasi
roopa-ganguly-lashes-out-at-west-gengal-cm-mamata-banerjee-in-varanasi
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 10:24 PM IST

वाराणसी: संस्कृति संसद में शामिल होने वाराणसी पहुंची महाभारत सीरियल में द्रौपदी की भूमिका निभाने वाली राज्य सभा सांसद रूपा गांगुली ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने ममता बनर्जी के सवाल पर कहा कि जिस द्रौपदी की भूमिका के बाद मुझे आप लोगों ने पहचाना, मैं द्रौपदी तो थी नहीं पर मेरे केश भी तो लम्बे थे.

मीडिया से रूबरू होतीं राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली

इन लम्बे केशों को पकड़कर मारा और मरवाया. किन लोगों ने ममता बनर्जी के लोगों ने, तो एक औरत होने के नाते एक औरत को अपमानित करते हो और लाखों लोग जो आप की पार्टी के नहीं हैं, उन्हें अपमानित करते हैं तो इसी से ही ममता जी का परिचय हो जाता है. उनके बारे में और क्या कहूं.

ममता बनर्जी के काशी आने पर राजयसभा सदस्य रूपा गांगुली ने कहा कि देश सभी का है. कोई भी कहीं भी आ सकता है, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं को आप के कार्यकर्ता जैसे मारते और पीटते हैं और आप प्रतिवाद नहीं करते हैं. उन्हें गिरफ्तार नहीं करवाते हैं. इसका मतलब है आप के ही लोग इसे कर रहे हैं और उनको आपका समर्थन है. अगर आप का सपोर्ट है, तो कितने लोगों की आप सम्मान हानि करेंगे. उनके केश कटवाकर जमीन में गाड़ कर ब्रेन हेमरेज करवा देंगे. ममता जी वाराणसी में आप को ऐसा मौका नहीं मिलेगा, यहां आपसे सख्ती से निपटा जाएगा.

कांग्रेस के लगातार भाजपा पर देश बांटने का आरोप लगाने के सवाल पर रूपा गांगुली ने कहा कि जो हम संस्कृति संसद में आकर जुड़े हुए हैं. यही बात हम पूरे देश में पहुंचाना चाहते हैं. देश को तोड़ना, एक दूसरे के बारे में आपस में बुरा बोलना, ये विदेशी शक्तियों को हमारे ऊपर वार करने में मदद कर रहा है. देश को बदनाम करना अगर आप को अच्छा लगता है, तो करो. हम क्या कर सकते हैं, लेकिन हम जनता तक और हर एक भारतीय तक ये बात पहुंचाना चाहते हैं तो आए न सलमान खुर्शीद चर्चा करें. आप किताब लिख कर देश का सम्मान घटा रहे हैं, यदि इसमें आप की खुशी है, तो कोई बात नहीं.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में बोले अखिलेश- उत्तराखंड से पलायन करके आए बाबा ने यूपी को बर्बाद कर दिया

उन्होंने कहा कि भारतवासियों को समझना पड़ेगा कि जो अभी इस समय भारतीय जनता पार्टी के ऊपर सरकार चलाने की जिम्मेदारी दी गयी है, वो एक राजनीतिक दल है. उनका आदर्श और विचार अलग है, जो संघ से और बाकी अवधारणाओं से मिलकर देखा जाता है. पर भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक पार्टी है, जिसका काम है सरकार चलाना. सरकार में जो लोग हैं, वो सरकार का काम करते हैं और पार्टी के लीडर पार्टी की विचारधारा पहुंचाने का कार्य करते हैं. जो लोग भाजपा के चक्कर में भारत का अपमान कर रह हैं, उन्हें समझना होगा क्योंकि भाजपा और भारत अलग है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: संस्कृति संसद में शामिल होने वाराणसी पहुंची महाभारत सीरियल में द्रौपदी की भूमिका निभाने वाली राज्य सभा सांसद रूपा गांगुली ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने ममता बनर्जी के सवाल पर कहा कि जिस द्रौपदी की भूमिका के बाद मुझे आप लोगों ने पहचाना, मैं द्रौपदी तो थी नहीं पर मेरे केश भी तो लम्बे थे.

मीडिया से रूबरू होतीं राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली

इन लम्बे केशों को पकड़कर मारा और मरवाया. किन लोगों ने ममता बनर्जी के लोगों ने, तो एक औरत होने के नाते एक औरत को अपमानित करते हो और लाखों लोग जो आप की पार्टी के नहीं हैं, उन्हें अपमानित करते हैं तो इसी से ही ममता जी का परिचय हो जाता है. उनके बारे में और क्या कहूं.

ममता बनर्जी के काशी आने पर राजयसभा सदस्य रूपा गांगुली ने कहा कि देश सभी का है. कोई भी कहीं भी आ सकता है, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं को आप के कार्यकर्ता जैसे मारते और पीटते हैं और आप प्रतिवाद नहीं करते हैं. उन्हें गिरफ्तार नहीं करवाते हैं. इसका मतलब है आप के ही लोग इसे कर रहे हैं और उनको आपका समर्थन है. अगर आप का सपोर्ट है, तो कितने लोगों की आप सम्मान हानि करेंगे. उनके केश कटवाकर जमीन में गाड़ कर ब्रेन हेमरेज करवा देंगे. ममता जी वाराणसी में आप को ऐसा मौका नहीं मिलेगा, यहां आपसे सख्ती से निपटा जाएगा.

कांग्रेस के लगातार भाजपा पर देश बांटने का आरोप लगाने के सवाल पर रूपा गांगुली ने कहा कि जो हम संस्कृति संसद में आकर जुड़े हुए हैं. यही बात हम पूरे देश में पहुंचाना चाहते हैं. देश को तोड़ना, एक दूसरे के बारे में आपस में बुरा बोलना, ये विदेशी शक्तियों को हमारे ऊपर वार करने में मदद कर रहा है. देश को बदनाम करना अगर आप को अच्छा लगता है, तो करो. हम क्या कर सकते हैं, लेकिन हम जनता तक और हर एक भारतीय तक ये बात पहुंचाना चाहते हैं तो आए न सलमान खुर्शीद चर्चा करें. आप किताब लिख कर देश का सम्मान घटा रहे हैं, यदि इसमें आप की खुशी है, तो कोई बात नहीं.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में बोले अखिलेश- उत्तराखंड से पलायन करके आए बाबा ने यूपी को बर्बाद कर दिया

उन्होंने कहा कि भारतवासियों को समझना पड़ेगा कि जो अभी इस समय भारतीय जनता पार्टी के ऊपर सरकार चलाने की जिम्मेदारी दी गयी है, वो एक राजनीतिक दल है. उनका आदर्श और विचार अलग है, जो संघ से और बाकी अवधारणाओं से मिलकर देखा जाता है. पर भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक पार्टी है, जिसका काम है सरकार चलाना. सरकार में जो लोग हैं, वो सरकार का काम करते हैं और पार्टी के लीडर पार्टी की विचारधारा पहुंचाने का कार्य करते हैं. जो लोग भाजपा के चक्कर में भारत का अपमान कर रह हैं, उन्हें समझना होगा क्योंकि भाजपा और भारत अलग है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.