वाराणसी : जिले के डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वंदे मातरम आयोजन समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरएसएस मुख्य विचारक, प्रोफेसर एवं राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने अपना विचार रखा.
कहा कि राहुल गांधी को कुछ भी ज्ञान नहीं है. उनको राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान तक में अंतर नहीं मालूम है. ऐसे में उनके बुद्धि और विवेक का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काशी वाले बयान पर कहा कि काशी में लोग पिंडदान करने भी आते हैं.
कहा कि राहुल गांधी का इतिहास एवं अर्थव्यवस्था बोध दोनों बहुत कमजोर है. जब कमजोर हो तो उसकी जिह्वा कमजोर हो जाती है. राहुल गांधी को यह भी नहीं पता कि वंदे मातरम् राष्ट्रगीत है या राष्ट्रगान. उन्होंने आगे बताया कि राहुल गांधी को यह भी नहीं पता कि सोमनाथ मंदिर का निर्माण क्यों हुआ? अगर काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण दिखावा है तो सोमनाथ मंदिर का निर्माण क्या था?
इसे भी पढेंः संघ के स्कूलों की पाकिस्तानी मदरसों से तुलना करने पर राहुल पर भड़की विहिप
अखिलेश यादव की ओर से दिए गए काशी के बयान पर राकेश सिंहा ने कहा कि हम काशी आखिरी समय पर भी जाते हैं. किसी के लिए पिंडदान भी देने जाते हैं. छद्म, धर्म, निरपेक्षता का वहां पिण्डदान दे दिया गया है.
आखरी समय जिसका होता है, उसको आभास हो जाता है. अखिलेश जी को उसी का आभास हो रहा है. अब तक हमने विध्वंस का इतिहास पढ़ा था. 2014 के बाद से हम निर्माण का इतिहास पढ़ रहे हैं. चाहे अयोध्या हो, काशी हो या मथुरा. कार्यक्रम के विषय में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रवाद को स्वयंसेवक संघ ने जमीन पर उतारा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप