वाराणसी: काशी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकास (International level development in Kashi) किया जा रहा है. यहां प्रत्येक साल में पर्यटक की संख्या में वृद्धि होती है. हजारों सैलानी गंगा में नौका विहार का लुत्फ भी उठाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुरूप और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में गंगा नदी में चलने वाली डीजल बोट को सीएनजी में तब्दील किया जा रहा है.
प्रदेश सरकार की परियोजना से गंगा में बोटिंग करने वाले पर्यटकों को तेज आवाज और जहरीले धुंए का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही घाट भी प्रदूषण मुक्त होंगे. इसके लिए नमो घाट पर दुनिया का पहला फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन (Floating CNG station at Namo Ghat Varanasi) भी बनाया गया है, जो बाढ़ के दौरान भी तैरता हुआ काम करता है.
पढ़ें- वाराणसी का ऐसा मदरसा, जहां मुस्लिम बच्चों को पढ़ाई जाती है संस्कृत
मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि वाराणसी में डीजल से चलने वाली करीब 657 बोट हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 7 जुलाई को काशी के दौरे में गंगा नदी में 500 सीएनजी नावों का शुभारंभ किया था. बोट में सीएनजी भरवाने के लिए नमो (खिड़किया) घाट पर पानी में तैरते हुए जेटी पर दुनिया का पहला सीएनजी फिलिंग स्टेशन (CNG Filling Station in Varanasi) बनाया गया है. इसकी खासियत यह है कि बाढ़ और तेज बहाव में भी नहीं बहेगा, बल्कि पानी के साथ अपने को एडजेस्ट कर लेता है.
पढ़ें- काशी के इस रेलवे स्टेशन का अनोखा रिकॉर्ड, 67 हजार से ज्यादा यात्रियों का करता है प्रतिदिन स्वागत