वाराणसी: देश में किसान आंदोलन को लेकर लगातार राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है. महंगाई समेत किसान आंदोलन को मुद्दा बनाकर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है. यूपी के 2022 विधानसभा चुनावों से पहले राकेश टिकैत भी अब यूपी की तरफ रुख करने की तैयारी कर रहे हैं.
इन सबके बीच वाराणसी पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों के आंदोलन और कांग्रेस की साइकिल यात्रा पर जमकर प्रहार किया. कहा कि कोरोना काल में दो साल तक कहां थे राहुल गांधी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा कि मोदी-योगी राज में किसानों व जनता के लिए किए जा रहे कामों के चलते विपक्ष के पास अब कोई वाजिब मुद्दा नहीं बचा है.
उनको समझ नहीं आ रहा कि अच्छे कामों का विरोध कैसे किया जाए. वहीं, कृषि मंत्री ने राहुल गांधी की साइकिल यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि अब उन्हें गाड़ियां छोड़कर साइकिल चलाने का मन कर रहा है तो कोई क्या कर सकता है.
किसान आंदोलन प्रायोजित
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसान आंदोलन को प्रायोजित बताया. कहा, शुद्ध रूप से यह आंदोलन सिर्फ मीडिया कवरेज के लिए किया जा रहा है. इस आंदोलन से असली किसान न जुड़े हैं न जुड़ने वाले हैं.
राकेश टिकैत की तरफ से यूपी में प्रवेश कर लखनऊ को चारों तरफ से घेरने की बात पर कृषि मंत्री ने कहा कि इन लोगों को किसानों से कोई लेनादेना नहीं है. यह करके वह अपनी राजनीति चमकाना चाह रहे हैं. आज किसान बेहद खुश हैं. मोदी-योगी राज में किसानों के लिए जो कुछ भी किया जा रहा है व किसानों के हित में हैं.
यह भी पढ़ें : गंगा खतरे के निशान के करीब, घाट छोड़ छत पर हुई गंगा आरती
जो लोग किसान आंदोलन के नाम पर बेवजह प्रदर्शन कर रहे हैं, वह यह नहीं चाहते कि किसानों के दिन अच्छे हों. किसान एमएसपी के आधार पर अपनी फसलों को बेच सकें, मंडी समिति में सारी चीजें अच्छे से हो सकें.
यही वजह है कि विपक्ष के साथ मिलकर कुछ लोग किसानों को भ्रमित करने में लगे हैं. आज प्रदेश में जिस तरह से कोविड-19 के दौर में किसानों से लेकर आम जनता तक राशन पहुंचाने व अन्य जरूरी कार्यों को किया गया है, वह निश्चित तौर पर उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है जो बेवजह सरकार के कार्यों की आलोचना करते रहते हैं.
कोरोना संक्रमण के दो सालों में कहां थे राहुल गांधी
संसद तक साइकिल यात्रा निकाले जाने पर राहुल गांधी के ऊपर तंज कसते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि चुनाव नजदीक है. इसलिए राहुल गांधी को अब यूपी दिखाई दे रहा है.
उनसे पूछा जाना चाहिए कि चुनाव से पहले और कोरोना संक्रमण के दो सालों के दौरान वे कितनी बार उत्तर प्रदेश आए हैं. अब एकाएक क्यों उनको उत्तर प्रदेश और यहां से जुड़े मुद्दे दिखाई दे रहे हैं.
यह बहुत खराब बात है. राहुल गांधी के गाड़ी को छोड़कर साइकिल पर चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनको कौन रोक सकता है. यह सब केवल मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए है.