ETV Bharat / city

प्लंबर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने विरोध में किया चक्काजाम - कन्हैया प्रजापति

वाराणसी में पुरानी रंजिश में एक प्लंबर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इसके बाद नाराज परिजनों ने कार्रवाई नहीं होने के कारण जमकर हंगामा किया और नेशनल हाईवे-58 पर चक्काजाम कर दिया.

varanasi murder
varanasi murder
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 1:14 PM IST

वाराणसी: जिले के लोहता थाना अंतर्गत केराकतपुर गांव में प्लंबर का काम करने वाले व्यक्ति को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घायल शख्स को अस्पताल भिजवाया गया. लेकिन खून ज्यादा बह जाने के कारण प्लंबर की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. मौके पर एसपी ग्रामीण अमित वर्मा लोगों को समझाने का प्रयास किया.

वाराणसी में जानकारी देते एसपी ग्रामीण अमित वर्मा
एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि लोहता के केराकतपुर गांव में प्लंबर का काम करने वाला कन्हैया प्रजापति 32 वर्ष का था. वो मंगलवार सुबह 9:30 बजे घर से काम के लिए जा रहा था. रास्ते में बाइक सवार बादमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायीं. इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. इस अंधाधुंध फायरिंग में कन्हैया को 3 गोलियां लग गयीं.

कन्हैया प्रजापति गोली लगने के बाद वहीं गिर गया. गोली लगने के कारण काफी मात्रा में उसके शरीर से खून बह गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल कन्हैया को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जैसे ही मौत की ख़बर उसके परिजनों एवं स्थानीय लोगों की मिली. उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाईवे-58 पर चक्का जाम कर दिया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों समझाने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें- ड्रोन कैसे करता है काम, ड्रोन मैन से जानिए


एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने कहा कि कन्हैया का गांव के एक व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते हत्या की गयी. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गयी हैं. जल्द ही बदमाश गिरफ्त में होंगे. वैसे इस हत्या को स्थानीय लोग चुनावी रंजिश से जोड़कर भी देख रहे हैं.

वाराणसी: जिले के लोहता थाना अंतर्गत केराकतपुर गांव में प्लंबर का काम करने वाले व्यक्ति को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घायल शख्स को अस्पताल भिजवाया गया. लेकिन खून ज्यादा बह जाने के कारण प्लंबर की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. मौके पर एसपी ग्रामीण अमित वर्मा लोगों को समझाने का प्रयास किया.

वाराणसी में जानकारी देते एसपी ग्रामीण अमित वर्मा
एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि लोहता के केराकतपुर गांव में प्लंबर का काम करने वाला कन्हैया प्रजापति 32 वर्ष का था. वो मंगलवार सुबह 9:30 बजे घर से काम के लिए जा रहा था. रास्ते में बाइक सवार बादमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायीं. इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. इस अंधाधुंध फायरिंग में कन्हैया को 3 गोलियां लग गयीं.

कन्हैया प्रजापति गोली लगने के बाद वहीं गिर गया. गोली लगने के कारण काफी मात्रा में उसके शरीर से खून बह गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल कन्हैया को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जैसे ही मौत की ख़बर उसके परिजनों एवं स्थानीय लोगों की मिली. उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाईवे-58 पर चक्का जाम कर दिया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों समझाने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें- ड्रोन कैसे करता है काम, ड्रोन मैन से जानिए


एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने कहा कि कन्हैया का गांव के एक व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते हत्या की गयी. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गयी हैं. जल्द ही बदमाश गिरफ्त में होंगे. वैसे इस हत्या को स्थानीय लोग चुनावी रंजिश से जोड़कर भी देख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.