वाराणसी: जिले के लोहता थाना अंतर्गत केराकतपुर गांव में प्लंबर का काम करने वाले व्यक्ति को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घायल शख्स को अस्पताल भिजवाया गया. लेकिन खून ज्यादा बह जाने के कारण प्लंबर की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. मौके पर एसपी ग्रामीण अमित वर्मा लोगों को समझाने का प्रयास किया.
कन्हैया प्रजापति गोली लगने के बाद वहीं गिर गया. गोली लगने के कारण काफी मात्रा में उसके शरीर से खून बह गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल कन्हैया को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जैसे ही मौत की ख़बर उसके परिजनों एवं स्थानीय लोगों की मिली. उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाईवे-58 पर चक्का जाम कर दिया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों समझाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें- ड्रोन कैसे करता है काम, ड्रोन मैन से जानिए
एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने कहा कि कन्हैया का गांव के एक व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते हत्या की गयी. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गयी हैं. जल्द ही बदमाश गिरफ्त में होंगे. वैसे इस हत्या को स्थानीय लोग चुनावी रंजिश से जोड़कर भी देख रहे हैं.