ETV Bharat / city

कल बनारस और जौनपुर जाएंगे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ये है पूरा एजेंडा - varanasi news latest update

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को वाराणसी और जौनपुर जाएंगे. वो वाराणसी में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तैयार करेंगे. इसके अलावा वो कुछ और कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

dy cm keshav prasad maurya to visit varanasi on 27 july 2021
dy cm keshav prasad maurya to visit varanasi on 27 july 2021
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 12:56 PM IST

वाराणसी: चुनाव नजदीक आने के साथ ही अब हर पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने में जुटी है. यही वजह है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 27 जुलाई को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे. वाराणसी पहुंचने के साथ ही उप मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में वो संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा भी करेंगे. इसके अलावा वो काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने जाएंगे. साथ ही श्री अन्नपूर्णा मंदिर में होने वाले नए महंत के अभिषेक के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.

उप मुख्यमंत्री के प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक सुबह लगभग 11 बजे केशव प्रसाद मौर्य सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सीधे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे. वो सर्किट हाउस में बीजेपी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा समेत पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. वो इसके बाद यहां से सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जाने के बाद काल भैरव मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे.


दोनों मंदिरों में पूजा करने के बाद उप मुख्यमंत्री श्री अन्नपूर्णा मंदिर मठ में दिवंगत महंत रामेश्वर पुरी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके अलावा वो अन्नपूर्णा मंदिर मठ में नए महंत की चादर विधि रस्म में भी शामिल होंगे. बता दें कि महंत रामेश्वर पुरी के निधन के बाद अन्नपूर्णा मंदिर में नए महंत का चुनाव मंगलवार को होना है. इसके लिए श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा की तरफ से नए महंत को गद्दी पर बिठाया जाएगा. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खास तौर पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस प्रोग्राम में शामिल होने के बाद उपमुख्यमंत्री सीधे जौनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

जौनपुर में केशव प्रसाद मौर्य की डिग्री के खिलाफ कोर्ट में याचिका पर सुनवाई 27 जुलाई को होगी. याचिका में करबला में रहने वाले RTI एक्टिविस्ट दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने उन पर फर्जी डिग्री लगाकर चुनाव लड़ने और पेट्रोल पंप हासिल करने का आरोप लगाया है. केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ कोर्ट में इस आशय की अर्जी दाखिल कर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की गई है. प्रार्थना पत्र स्थानीय मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रस्तुत किया गया, जिस पर कोर्ट ने संबंधित थाने से रिपोर्ट तलब की थी. इस मामले की सुनवाई 27 जुलाई को होगी.

वाराणसी: चुनाव नजदीक आने के साथ ही अब हर पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने में जुटी है. यही वजह है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 27 जुलाई को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे. वाराणसी पहुंचने के साथ ही उप मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में वो संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा भी करेंगे. इसके अलावा वो काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने जाएंगे. साथ ही श्री अन्नपूर्णा मंदिर में होने वाले नए महंत के अभिषेक के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.

उप मुख्यमंत्री के प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक सुबह लगभग 11 बजे केशव प्रसाद मौर्य सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सीधे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे. वो सर्किट हाउस में बीजेपी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा समेत पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. वो इसके बाद यहां से सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जाने के बाद काल भैरव मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे.


दोनों मंदिरों में पूजा करने के बाद उप मुख्यमंत्री श्री अन्नपूर्णा मंदिर मठ में दिवंगत महंत रामेश्वर पुरी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके अलावा वो अन्नपूर्णा मंदिर मठ में नए महंत की चादर विधि रस्म में भी शामिल होंगे. बता दें कि महंत रामेश्वर पुरी के निधन के बाद अन्नपूर्णा मंदिर में नए महंत का चुनाव मंगलवार को होना है. इसके लिए श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा की तरफ से नए महंत को गद्दी पर बिठाया जाएगा. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खास तौर पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस प्रोग्राम में शामिल होने के बाद उपमुख्यमंत्री सीधे जौनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

जौनपुर में केशव प्रसाद मौर्य की डिग्री के खिलाफ कोर्ट में याचिका पर सुनवाई 27 जुलाई को होगी. याचिका में करबला में रहने वाले RTI एक्टिविस्ट दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने उन पर फर्जी डिग्री लगाकर चुनाव लड़ने और पेट्रोल पंप हासिल करने का आरोप लगाया है. केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ कोर्ट में इस आशय की अर्जी दाखिल कर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की गई है. प्रार्थना पत्र स्थानीय मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रस्तुत किया गया, जिस पर कोर्ट ने संबंधित थाने से रिपोर्ट तलब की थी. इस मामले की सुनवाई 27 जुलाई को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.