वाराणसी: काशी में रविवार को एशिया कप के मुकाबले में विश्व का सबसे प्रसिद्ध मैच होने जा रहा है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन किसी पर्व से कम नहीं है. मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है. एशिया कप के मुकाबले में भारत की जीत हो, इसी कामना से आज क्रिकेट प्रेमियों ने (Cricket lovers read Hanuman Chalisa in Kashi) बजरंग बली की प्रतिमा के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया.
क्रिकेट प्रेमियों ने भगवान से कामना की कि इस बार भी इस मुकाबले में पाकिस्तान की हार हो और भारत जीते. महादेव की नगरी में राम कुंड स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने हाथों में तिरंगा लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और भारत के क्रिकेटरों को काशी वासियों ने शुभकामनाएं दी. भगवान से प्रार्थना की कि पाकिस्तान और हिंदुस्तान के इस रोमांचक मुकाबले में हिंदुस्तान विजयी हो.
क्रिकेट प्रेमियों को आज हिंदुस्तान और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच का बेसब्री से इंतजार है. उन्होंने बजरंग बली की मूर्ति के सामने हनुमान चालीसा पढ़कर भगवान से टीम इंडिया की जीत की कामना की. बता दें कि भारत 7 बार एशिया कप जीत चुका है. 8वीं बार भारत एशिया कप जीते और पूरे 125 करोड़ भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा हो जाए इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. रोहित ने बताया कि आज हम लोगों ने भगवान से सच्चे दिल से प्रार्थना की है कि हमारे भारत की जीत हो और हमारे देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हो.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में गणेश चतुर्थी की तैयारियां तेज, काशी में नजर आएगी बंगाल की कला