ETV Bharat / city

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, खेल बंद और मैदान खोदने का लगाया आरोप - डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्टेडियम

वाराणसी में 7 जुलाई को पीएम मोदी के दौरै को लेकर कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. आरोप लगाया है कि पीएम खेल मैदान को जन सभा के लिए बर्बाद कर रहे हैं.

ETV BHARAT
पूर्व मंत्री अजय राय
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 9:05 PM IST

वाराणसी: जिले के सांसद और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 जुलाई का वाराणसी दौरा प्रस्तावित है. इसके दौरान प्रधानमंत्री 1800 सौ करोड़ की योजनाओ का लोकार्पण एवं शिलायन्स करेंगे. इसके लिए सिगरा स्थित डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्टेडियम में जन सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें करीब 20 हजार लोग शामिल होंगे. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्टेडियम में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है पीएम नरेंद्र मोदी अपनी सभा के लिए खेल मैदान को प्रभावित कर रहे है. इसके तहत मैदान में गड्ढे खोदे जा रहे हैं.

पीएम के प्रोग्राम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सिगरा स्थित डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्टेडियम में मंच और टेंट लगाया गया है. इसके विरोध में पूर्व मंत्री अजय राय कार्यकर्ताओं के साथ सुभाष चन्द्र बोस पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सिगरा स्टेडियम तक मार्च निकाल रहे थे तभी पुलिस ने बीच में रोक लिया और उनका ज्ञापन ले लिया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से धारा 144 लागू होने की बात कहकर मामले को शांत कराया.कांग्रेस नेता अजय राय ने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी सिगरा स्टेडियम पर प्रोग्राम कर रहे हैं, जिससे मैदान खराब हो रहा है. यहां से अभ्यास कर एक से बढ़ एक खिलाड़ी निकले हैं. इस लिए हम लोग मैदान को ठीक करने के लिए 10 दिन का समय देते हैं. इसके बाद भी मैदान नहीं सही नहीं हुआ तो कांग्रेस कार्यकर्ता श्रम दान करके सही करने का काम करेंगे.यह भी पढ़ें:आखिर इन 38 हजार बूथों पर भाजपा की क्यों है खास नजर? क्या है खास वजह?


अजय राय ने कहा कि पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों करोड़ रुपये की काशी की सौगात देने वाले हैं. इसके लिये सिगरा स्थित स्टेडियम से गड्ढे खोदकर उनके लिए पंडाल बनाया जा रहा है. काशी में सैकड़ों सभाएं करें लेकिन वह किसी स्टेडियम में खेल बंद कर सभा करने का काम न करें. इसके पहले भी उन्होंने डीएलडब्ल्यू एवं संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी के खेल मैदान में भी यही किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: जिले के सांसद और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 जुलाई का वाराणसी दौरा प्रस्तावित है. इसके दौरान प्रधानमंत्री 1800 सौ करोड़ की योजनाओ का लोकार्पण एवं शिलायन्स करेंगे. इसके लिए सिगरा स्थित डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्टेडियम में जन सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें करीब 20 हजार लोग शामिल होंगे. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्टेडियम में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है पीएम नरेंद्र मोदी अपनी सभा के लिए खेल मैदान को प्रभावित कर रहे है. इसके तहत मैदान में गड्ढे खोदे जा रहे हैं.

पीएम के प्रोग्राम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सिगरा स्थित डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्टेडियम में मंच और टेंट लगाया गया है. इसके विरोध में पूर्व मंत्री अजय राय कार्यकर्ताओं के साथ सुभाष चन्द्र बोस पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सिगरा स्टेडियम तक मार्च निकाल रहे थे तभी पुलिस ने बीच में रोक लिया और उनका ज्ञापन ले लिया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से धारा 144 लागू होने की बात कहकर मामले को शांत कराया.कांग्रेस नेता अजय राय ने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी सिगरा स्टेडियम पर प्रोग्राम कर रहे हैं, जिससे मैदान खराब हो रहा है. यहां से अभ्यास कर एक से बढ़ एक खिलाड़ी निकले हैं. इस लिए हम लोग मैदान को ठीक करने के लिए 10 दिन का समय देते हैं. इसके बाद भी मैदान नहीं सही नहीं हुआ तो कांग्रेस कार्यकर्ता श्रम दान करके सही करने का काम करेंगे.यह भी पढ़ें:आखिर इन 38 हजार बूथों पर भाजपा की क्यों है खास नजर? क्या है खास वजह?


अजय राय ने कहा कि पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों करोड़ रुपये की काशी की सौगात देने वाले हैं. इसके लिये सिगरा स्थित स्टेडियम से गड्ढे खोदकर उनके लिए पंडाल बनाया जा रहा है. काशी में सैकड़ों सभाएं करें लेकिन वह किसी स्टेडियम में खेल बंद कर सभा करने का काम न करें. इसके पहले भी उन्होंने डीएलडब्ल्यू एवं संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी के खेल मैदान में भी यही किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.