वाराणसी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को वाराणसी में बीजेपी काशी क्षेत्र के मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हिजाब कांड पर वोटों के तुष्टीकरण के लिए देश को बांटा जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े संकट कोविड-19 के प्रकोप से देश को बाहर निकालने का काम किया है. देश के प्रधानमंत्री व काशी के सांसद होने के नाते उन्होंने काशी को पर्यटन के नक्शे पर एक नई पहचान दी. आस्था के साथ पर्यटन के क्षेत्र में काफी एक नए रूप में सामने आया है. 10 तारीख को आने वाला परिणाम बीजेपी के पक्ष में होगा. पहले चरण के चुनाव में हम पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे.
संबोधित करते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी और योगी की जोड़ी वाली डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश की तस्वीर को बदल कर रख दिया है. जिस समय देश संकट के दौर से गुजर रहा था, उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए बेहतर प्रबंधन का काम किया. उस समय भी अखिलेश यादव ने वैक्सीनेशन को प्रभावित करने के लिए उसे बीजेपी की वैक्सीन कहकर लोगों को भ्रमित किया और उसे न लेने की अपील की थी. योगी सरकार में अपराध पर अंकुश लगा और दंगे नहीं हुए. कहीं न कहीं से विपक्ष को अच्छा नहीं लग रहा. अलग-अलग जगह पर हुए दंगों में समाजवादी पार्टी के नेताओं का नाम आना यह उजागर करता है कि सपा किस मानसिकता की पार्टी है.अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी राज में अब मुजफ्फरनगर और मऊ जैसे दंगे नहीं होते हैं. अब अतीक अहमद मुख्तार अंसारी और नहीं अहमद जैसे लोग जेल की सलाखों के पीछे पड़े हुए हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन और आजम खां जैसे बड़े-बड़े अपराधियों को टिकट दिया. जहां खुद नहीं दे पाएं, वहां अपने सहयोगी दलों से ऐसे लोगों को टिकट दिलाया. मऊ में मुख्तार अंसारी सपा के सहयोगी दल सुभासपा के प्रत्याशी हैं. यूपी की जनता अपराध मुक्त राज्य चाहती है. वह मऊ से लेकर मुजफ्फरपुर तक के दंगे भूली नहीं है. इसलिए चाहे वह अंसारी हों या नाहिद हसन या आजम खां हों, इनके खाते इस बार बंद होने वाले हैं. पिछले पांच साल में अपराधी या तो जेल में थे या प्रदेश से बाहर थे.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: बाहुबली मुख्तार अंसारी ने पकड़ा राजभर का हाथ, SBSP से चुनावी मैदान में
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाठगबंधन 2017 और 2019 के चुनाव में भी था. आज भले ही प्रत्यक्ष रूप से एक-दूसरे के साथ न हों, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से सभी साथ हैं. जहां अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं, वहां कांग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं उतार रही है. जहां मुख्तार अंसारी चुनाव लड़ेंगे, वहां सपा अपना कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारेगी. जनता की मदद से इनका पहले भी सफाया भी किया गया था और आगे भी किया जाएगा. कर्नाटक में स्कूली छात्राओं के हिजाब के विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कुछ लोग जानबूझकर ऐसी हरकतें करते हैं. जनता सब समझती है और ऐसे लोगों को सफल नहीं होने देगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप