ETV Bharat / city

लेखपाल को घुस लेते एन्टी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, भेजा जेल - Lekhpal Dharmendra Chaurasia

सूबे में योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए प्रयास कर रही है. इसके तहत सभी चीजें पारदर्शी बनाने के लिए सभी का ऑनलाइन कर रही है, फिर भी भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी के मामले सामने आ रहे हैं.

Etv Bharat
एन्टी करप्शन की टीम
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 3:47 PM IST

वाराणसी: सूबे में योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए प्रयास कर रही है. इसके तहत सभी चीजें पारदर्शी बनाने के लिए सभी का ऑनलाइन कर रही है, फिर भी भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी के तहत एंटी करप्शन की टीम ने 8 हजार रुपये घूस लेते हुए लेखपाल धर्मेंद्र चौरसिया को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. धर्मेंद्र के खिलाफ फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. आज उसे अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा. एंटी करप्शन की इस कार्रवाई से जिले के लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः बागपत में महिला चिकित्सक से अभद्रता पर BJP जिला उपाध्यक्ष पर मुकदमा
बड़ागांव थाना के गोकुलपुर गांव निवासी किसान हरे कृष्ण पांडेय ने लेखपाल से परेशान होकर एन्टी करप्शन टीम से संपर्क कर बताया कि वह अपने खेत की पैमाइश कराने के लिए कई दिनों से लेखपाल धर्मेंद्र चौरसिया के आगे- पीछे घूम रहे हैं. जिसके बाद धर्मेंद्र ने उनसे कहा था कि 8 हजार रुपये दो तो पैमाइश का काम कराएं. धर्मेंद्र की डिमांड से परेशान होकर उन्होंने एंटी करप्शन टीम के प्रभारी उपेंद्र सिंह यादव से संपर्क किया.

उपेंद्र सिंह यादव ने उन्हें 8 हजार रुपये के नोटों में केमिकल लगाकर धर्मेंद्र को देने को कहा.
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी के कहने पर शनिवार की देर शाम हरे कृष्ण पांडेय ने लेखपाल को पैसा लेने के लिए बुलाया. धर्मेंद्र ने पिंडरा तहसील के गेट के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर हरे कृष्ण को आने को कहा, हरे कृष्ण ने केमिकल लगे नोटों को जैसे ही धर्मेंद्र को थमाया वैसे ही समीप मौजूद एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद धर्मेंद्र को फूलपुर थाने ले जाया गया. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस को सौंप दिया गया. जिसके बाद पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई.

इसे भी पढ़ेंः संभल: 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम ने किया खुलासा

वाराणसी: सूबे में योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए प्रयास कर रही है. इसके तहत सभी चीजें पारदर्शी बनाने के लिए सभी का ऑनलाइन कर रही है, फिर भी भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी के तहत एंटी करप्शन की टीम ने 8 हजार रुपये घूस लेते हुए लेखपाल धर्मेंद्र चौरसिया को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. धर्मेंद्र के खिलाफ फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. आज उसे अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा. एंटी करप्शन की इस कार्रवाई से जिले के लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः बागपत में महिला चिकित्सक से अभद्रता पर BJP जिला उपाध्यक्ष पर मुकदमा
बड़ागांव थाना के गोकुलपुर गांव निवासी किसान हरे कृष्ण पांडेय ने लेखपाल से परेशान होकर एन्टी करप्शन टीम से संपर्क कर बताया कि वह अपने खेत की पैमाइश कराने के लिए कई दिनों से लेखपाल धर्मेंद्र चौरसिया के आगे- पीछे घूम रहे हैं. जिसके बाद धर्मेंद्र ने उनसे कहा था कि 8 हजार रुपये दो तो पैमाइश का काम कराएं. धर्मेंद्र की डिमांड से परेशान होकर उन्होंने एंटी करप्शन टीम के प्रभारी उपेंद्र सिंह यादव से संपर्क किया.

उपेंद्र सिंह यादव ने उन्हें 8 हजार रुपये के नोटों में केमिकल लगाकर धर्मेंद्र को देने को कहा.
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी के कहने पर शनिवार की देर शाम हरे कृष्ण पांडेय ने लेखपाल को पैसा लेने के लिए बुलाया. धर्मेंद्र ने पिंडरा तहसील के गेट के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर हरे कृष्ण को आने को कहा, हरे कृष्ण ने केमिकल लगे नोटों को जैसे ही धर्मेंद्र को थमाया वैसे ही समीप मौजूद एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद धर्मेंद्र को फूलपुर थाने ले जाया गया. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस को सौंप दिया गया. जिसके बाद पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई.

इसे भी पढ़ेंः संभल: 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम ने किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.