वाराणसी: यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा लीक हो जाने के बाद प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए जांच करवाई और जांच में परीक्षा नियंत्रक अंजू लता कटियार को दोषी पाते हुये गिरफ्तार कर लिया है. बृहस्पतिवार को वाराणसी क्राइम ब्रांच ने अंजू लता को कोर्ट में पेश किया.
पेपर लीक मामले में अंजू लता कटियार गिरफ्तार
- यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा लीक मामले में अंजू लता कटियार गिरफ्तार.
- बृहस्पतिवार को अंजू लता कटियार को कोर्ट में पेश किया गया.
- अंजू लता कटियार ने कहा कि मैं बेगुनाह हूं.
जितने भी इल्जाम लगाए गए हैं, वह सभी निराधार हैं और मैं समय आने पर सब का जवाब दूंगी. मैंने हमेशा मन लगाकर काम किया है. पिछले 2 सालों से मैं इस पोस्ट पर हूं और आज तक मेरे खिलाफ कोई शिकायत नहीं आई है.
-अंजू लता कटियार, परीक्षा नियंत्रक