ETV Bharat / city

वाराणसी: ऑल इण्डिया मुशायरा और कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन - वाराणसी में जश्न-ए-आजादी कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में ऑल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन 'जश्न-ए-आजादी' का आयोजन किया गया. इस आयोजन में देश और पड़ोसी देश नेपाल के कई जाने माने कवियों ने शिरकत की.

ऑल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 12:06 PM IST

वाराणसी: सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में ऑल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन जश्न-ए-आजादी का आयोजन किया गया, जिसमें देर रात तक श्रोता शेरो शायरी संग काव्य रचनाओं की रसधार से ओतप्रोत होते रहे. इस आयोजन में नेपाल के जाने-माने कवियों ने भी शिरकत की और अपने मुशायरे और कविता के माध्यम से देश में कौमी एकता का संदेश दिया.

कवि सम्मेलन के बारे में जानकारी देते आयोजक दमदार बनारसी.

'गम की उलझी हुई लकीरों में अपनी तकदीर देख लेती हूं' अंजुम रहबर ने यह लाइन सुनाकर श्रोताओं को शायरी से रूबरू कराया. उसके बाद 'होठों की क्या मजबूरी रहती है, 'सब कुछ कह कर भी बात अधूरी रहती है'. कई अरसे बाद बनारस की धरती पर अंजुम रहबर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. देश के कोने-कोने से आए कवियों और शायरों ने देश के नेताओं सहित अनुच्छेद-370 पर भी संदेश दिया.

इसे भी पढे़ं- राम जन्मभूमि मामले पर न करें राजनीति: इकबाल अंसारी

जानें दमदार बनारसी ने क्या बताया
दमदार बनारसी ने बताया कि बनारस की धरती पर बहुत दिनों बाद कवि सम्मेलन और मुशायरा एक साथ हुआ है. यह गंगा-जमुनी तहजीब का शहर है. इस शहर से जो संदेश जाता है वह पूरा भारत देखता है. आज हम लोगों ने इसी के तहत देश सहित पड़ोसी देश नेपाल के जाने-माने कवियों को यहां पर बुलाया है और जाने-माने शायरों ने अपनी शानदार प्रस्तुति की और देश में गंगा-जमुनी तहजीब के सहित कौमी एकता का संदेश दिया.

वाराणसी: सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में ऑल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन जश्न-ए-आजादी का आयोजन किया गया, जिसमें देर रात तक श्रोता शेरो शायरी संग काव्य रचनाओं की रसधार से ओतप्रोत होते रहे. इस आयोजन में नेपाल के जाने-माने कवियों ने भी शिरकत की और अपने मुशायरे और कविता के माध्यम से देश में कौमी एकता का संदेश दिया.

कवि सम्मेलन के बारे में जानकारी देते आयोजक दमदार बनारसी.

'गम की उलझी हुई लकीरों में अपनी तकदीर देख लेती हूं' अंजुम रहबर ने यह लाइन सुनाकर श्रोताओं को शायरी से रूबरू कराया. उसके बाद 'होठों की क्या मजबूरी रहती है, 'सब कुछ कह कर भी बात अधूरी रहती है'. कई अरसे बाद बनारस की धरती पर अंजुम रहबर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. देश के कोने-कोने से आए कवियों और शायरों ने देश के नेताओं सहित अनुच्छेद-370 पर भी संदेश दिया.

इसे भी पढे़ं- राम जन्मभूमि मामले पर न करें राजनीति: इकबाल अंसारी

जानें दमदार बनारसी ने क्या बताया
दमदार बनारसी ने बताया कि बनारस की धरती पर बहुत दिनों बाद कवि सम्मेलन और मुशायरा एक साथ हुआ है. यह गंगा-जमुनी तहजीब का शहर है. इस शहर से जो संदेश जाता है वह पूरा भारत देखता है. आज हम लोगों ने इसी के तहत देश सहित पड़ोसी देश नेपाल के जाने-माने कवियों को यहां पर बुलाया है और जाने-माने शायरों ने अपनी शानदार प्रस्तुति की और देश में गंगा-जमुनी तहजीब के सहित कौमी एकता का संदेश दिया.

Intro:वाराणसी के सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन " जश्न ए आजादी" मैं देर रात तक सोता शेरो शायरी संग काव्य रचनाओं की रसधार से ओतप्रोत होते रहे। डेट सहित नेपाल तक के जाने-माने कवियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया और अपने मुशायरे और कविता के माध्यम से देश में कौमी एकता का संदेश दिया।


Body:
गम की उलझी हुई लकीरों में अपनी तकदीर देख लेती हूं..... अंजुम रहबर यह लाइन सुनाकर श्रोताओं को शायरी से रूबरू कराया उसके बाद'होठो की क्या मजबूरी रहती है, सब कुछ खा कर भी बात अधूरी रहती है..... कई अरसे बाद बनारस की धरती पर अंजुम रहबर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. वही अपने संख्यात्मक कविता के साथ पंडित हरिराम त्रिवेदी ने कहा... सर्प पर बनूं तो आस्तीन का सज्जनों का निवास मिला…. वहीं देश के कोने कोने से आए कवियों और शायरों ने देश के नेताओं सहित 370 पर भी संदेश दिया और वही दर्शकों को ताली बजाने के लिए मजबूर करते हैं रहे।


Conclusion:दमदार बनारसी ने बताया कि बनारस की धरती पर बहुत दिनों बाद कभी और मुशायरा एक साथ हुआ है क्योंकि यह शहर गंगा जमुनी तहजीब का है इस शहर से जो संदेश जाता है वह पूरा भारत देखता है आज हम लोगों ने इसी के तहत देश सहित पड़ोसी देश नेपाल के भी जाने-माने कवियों को यहां पर बुलाया है और जाने माने शायरों को इन्होंने अपनी शानदार प्रस्तुति की और देश में गंगा जमुनी तहजीब के सहित कौमी एकता का संदेश दिया

बाईट :-- दमदार बनारसी, आयोजक

अशुतोष उपध्याय

9005099684
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.