ETV Bharat / city

सहारनपुर पुलिस की बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़, चार गिरफ्तार - encounter with bike riding miscreants

सहारनपुर बेहट पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हुई. जिसमें चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही, दो अन्य आरोपी फरार हो गए.

etv bharat
सहारनपुर पुलिस की मुठभेड़
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 8:30 PM IST

सहारनपुर: कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर एक सप्ताह पहले चोरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली की घटना का खुलासा किया है. वहीं, दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर फरारा हो गए. पुलिस ने बदमाशों के पास से 268000 नगद, एक ट्रैक्टर ट्राली, एक बुलेट मोटरसाइकिल एवं अवैध असलाह बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को न्यायालय में पेश कर दिया है.


बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि मंगलवार को देर रात उप निरीक्षक अपनी टीम के साथ गंदेवड़ मार्ग पर निर्माणाधीन पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर आ रहे लोगों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल भगा ली. पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायर कर दिया.

इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर घेर लिया और चार बदमाशों को पकड़ लिया. जबकि दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पकड़े गए बदमाशों के पास से तलाशी में 268000 नगद, एक देसी तमंचा, कारतूस, दो चाकू और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर एक सप्ताह पूर्व चोरी की गई ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपने नाम इरशाद पुत्र अली हसन, रवि पुत्र शोलाल, कुलदीप पुत्र रामनिवास एवं परविंदर उर्फ सन्नी पुत्र पवन राणा बताया.

यह भी पढें:भ्रष्टाचार मामले में खालापार चौकी प्रभारी, 4 सिपाही लाइन हाजिर


बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने एक सप्ताह पूर्व शाकुंभरी रोड पर स्थित आरा मशीन के सामने से एक ट्रैक्ट- ट्रॉली चोरी की थी. इसकी रिपोर्ट थाना जनकपुरी अंतर्गत ग्राम छजपुरा निवासी पीड़ित सन्नवर पुत्र इसरार ने बेहट कोतवाली में दर्ज कराई थी.फरार हुए दोनों बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर एक सप्ताह पहले चोरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली की घटना का खुलासा किया है. वहीं, दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर फरारा हो गए. पुलिस ने बदमाशों के पास से 268000 नगद, एक ट्रैक्टर ट्राली, एक बुलेट मोटरसाइकिल एवं अवैध असलाह बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को न्यायालय में पेश कर दिया है.


बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि मंगलवार को देर रात उप निरीक्षक अपनी टीम के साथ गंदेवड़ मार्ग पर निर्माणाधीन पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर आ रहे लोगों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल भगा ली. पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायर कर दिया.

इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर घेर लिया और चार बदमाशों को पकड़ लिया. जबकि दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पकड़े गए बदमाशों के पास से तलाशी में 268000 नगद, एक देसी तमंचा, कारतूस, दो चाकू और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर एक सप्ताह पूर्व चोरी की गई ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपने नाम इरशाद पुत्र अली हसन, रवि पुत्र शोलाल, कुलदीप पुत्र रामनिवास एवं परविंदर उर्फ सन्नी पुत्र पवन राणा बताया.

यह भी पढें:भ्रष्टाचार मामले में खालापार चौकी प्रभारी, 4 सिपाही लाइन हाजिर


बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने एक सप्ताह पूर्व शाकुंभरी रोड पर स्थित आरा मशीन के सामने से एक ट्रैक्ट- ट्रॉली चोरी की थी. इसकी रिपोर्ट थाना जनकपुरी अंतर्गत ग्राम छजपुरा निवासी पीड़ित सन्नवर पुत्र इसरार ने बेहट कोतवाली में दर्ज कराई थी.फरार हुए दोनों बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.