ETV Bharat / city

सहारनपुर में फूड प्वाइजनिंग, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 15 छात्राएं बीमार - saharanpur news in hindi

etv bharat
सहारनपुर में फूड प्वाइजनिंग
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 10:37 AM IST

Updated : Jul 4, 2022, 12:22 PM IST

10:35 July 04

सहारनपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 15 छात्राएं बीमार

जानकारी देते मेडिकल अफसर डॉ. बी. सिंह

सहारनपुर: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय महंगी में खाना खाने के बाद छात्राओं की तबीयत अचानक खराब हो गयी. यहां की 15 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्कूल प्रबंधन पर घटिया क्वालिटी का खाना परोसने का आरोप लगा है.

सहारनपुर के तीतरो क्षेत्र के गांव महंगी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 15 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग के चलते बेहोश हो गईं. इनको सीएचसी पर भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से बीमार तीन छात्राओं को इलाज के लिए सहारनपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. उधर, छात्राओं के अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने खाने में घटिया सामग्री इस्तेमाल किया गया. रविवार की देर शाम गांव महंगी स्थित प्रशासन द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 15 छात्राओं की भोजन करने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्होंने हॉस्टल में ही उल्टियां करनी शुरू कर दी.

स्कूल की वार्डन की गैरमौजूदगी मे वहां की अध्यापिका ने ग्रामीणों के सहयोग से बीमार छात्राओं वंशिका, शिया, समीक्षा, वेदिका, नैना, शिवानी, आशा, रशिया आदि को गंगोह सीएचसी मे भर्ती कराया. जहां कुछ छात्राओं की हालत में सुधार हुआ है. जबकि तीन छात्राओं को सहारनपुर के पिलखनी स्थित मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भेजा गया है. इनमें से दो को आईसीयू में रखा गया है. हालांकि तीनो की हालत में सुधार बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार का कहर: पीलीभीत और मथुरा सड़क हादसे में 4 की मौत

गंगोह सीएचसी के प्रभारी रोहित वालिया ने कहा बीमार छात्राओं मेंफूड प्वाइजनिंग के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल भर्ती छात्राओं की हालत में सुधार है. पारुल और समीक्षा सहारनपुर मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती है. जबकि शिया, सिमरन वहां के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराई गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

10:35 July 04

सहारनपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 15 छात्राएं बीमार

जानकारी देते मेडिकल अफसर डॉ. बी. सिंह

सहारनपुर: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय महंगी में खाना खाने के बाद छात्राओं की तबीयत अचानक खराब हो गयी. यहां की 15 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्कूल प्रबंधन पर घटिया क्वालिटी का खाना परोसने का आरोप लगा है.

सहारनपुर के तीतरो क्षेत्र के गांव महंगी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 15 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग के चलते बेहोश हो गईं. इनको सीएचसी पर भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से बीमार तीन छात्राओं को इलाज के लिए सहारनपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. उधर, छात्राओं के अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने खाने में घटिया सामग्री इस्तेमाल किया गया. रविवार की देर शाम गांव महंगी स्थित प्रशासन द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 15 छात्राओं की भोजन करने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्होंने हॉस्टल में ही उल्टियां करनी शुरू कर दी.

स्कूल की वार्डन की गैरमौजूदगी मे वहां की अध्यापिका ने ग्रामीणों के सहयोग से बीमार छात्राओं वंशिका, शिया, समीक्षा, वेदिका, नैना, शिवानी, आशा, रशिया आदि को गंगोह सीएचसी मे भर्ती कराया. जहां कुछ छात्राओं की हालत में सुधार हुआ है. जबकि तीन छात्राओं को सहारनपुर के पिलखनी स्थित मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भेजा गया है. इनमें से दो को आईसीयू में रखा गया है. हालांकि तीनो की हालत में सुधार बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार का कहर: पीलीभीत और मथुरा सड़क हादसे में 4 की मौत

गंगोह सीएचसी के प्रभारी रोहित वालिया ने कहा बीमार छात्राओं मेंफूड प्वाइजनिंग के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल भर्ती छात्राओं की हालत में सुधार है. पारुल और समीक्षा सहारनपुर मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती है. जबकि शिया, सिमरन वहां के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराई गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 4, 2022, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.