ETV Bharat / city

सहारनपुर पहाड़ सरकने से देहरादून नेशनल हाईवे हुआ जाम, पुलिस की घंटों मशक्कत के बाद सुचारू हुआ यातायात

उत्तराखंड की सीमा से सटे शिवालिक की पहाड़ियों पर लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग (Delhi Dehradun National Highway) पर पहाड़ का मलबा टूटकर आ जाने से आवागमन बाधित हो गया.

etv bharat
देहरादून नेशनल हाईवे पर पड़ा मलवा
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 8:01 PM IST

सहारनपुर: जिले में शनिवार को घाड़ क्षेत्र की तमाम नदियों में बारिश का पानी इस कदर आया कि बाढ़ जैसे हालात दिखने लगे हैं. उत्तराखंड की सीमा से सटे शिवालिक की पहाड़ियों पर लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. डांट काली मंदिर और मोहण्ड के बीच जंगल में दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग (Delhi Dehradun National Highway) पर पहाड़ का मलबा टूटकर आ जाने से आवागमन बाधित हो गया.

इसे भी पढ़ेंः Expressway in UP: जल्द शुरू होगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण, ऐसी हैं तैयारियां

पुलिस ने मोहण्ड स्थित पुलिस चौकी पर देहरादून तक आने जाने वाले वाहनों को कई घंटे रोककर रखा और बारिश के बावजूद पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद दो जेसीबी मशीन लगाकर सड़क से मलबा हटाने के बाद ही यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हुआ. करीब चार घंटे तक देहरादून आने-जाने वाले वाहनों को मोहण्ड में ही रोके रखा गया.

देहरादून नेशनल हाईवे पर पड़ा मलवा

राहगीर कई घंटे तक रोड खुलने का इंतजार करते रहे. उधर, उत्तराखंड पुलिस ने आशारोडी बार्डर से पहले ही देहरादून से वाया बिहारीगढ़ होते हुए रूड़की, मुजफ्फरनगरस और दिल्ली जाने वाले वाहनों को वाया हरिद्वार वैकल्पिक मार्ग से जाने की सलाह देते हुए वापस कर दिया.

इधर सीमावर्ती थाना बुग्गावाला (हरिद्वार) क्षेत्र के ग्रामीणों को भी यूपी की सीमा पर बहने वाली रजवा नदी का पानी सड़क पर आ जाने से परेशान होना पड़ा है. सुबह से लेकर शाम तक रूक-रूक कर हो रही झमाझम बारिश से बहुत ज्यादा जनजीवन प्रभावित हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: जिले में शनिवार को घाड़ क्षेत्र की तमाम नदियों में बारिश का पानी इस कदर आया कि बाढ़ जैसे हालात दिखने लगे हैं. उत्तराखंड की सीमा से सटे शिवालिक की पहाड़ियों पर लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. डांट काली मंदिर और मोहण्ड के बीच जंगल में दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग (Delhi Dehradun National Highway) पर पहाड़ का मलबा टूटकर आ जाने से आवागमन बाधित हो गया.

इसे भी पढ़ेंः Expressway in UP: जल्द शुरू होगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण, ऐसी हैं तैयारियां

पुलिस ने मोहण्ड स्थित पुलिस चौकी पर देहरादून तक आने जाने वाले वाहनों को कई घंटे रोककर रखा और बारिश के बावजूद पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद दो जेसीबी मशीन लगाकर सड़क से मलबा हटाने के बाद ही यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हुआ. करीब चार घंटे तक देहरादून आने-जाने वाले वाहनों को मोहण्ड में ही रोके रखा गया.

देहरादून नेशनल हाईवे पर पड़ा मलवा

राहगीर कई घंटे तक रोड खुलने का इंतजार करते रहे. उधर, उत्तराखंड पुलिस ने आशारोडी बार्डर से पहले ही देहरादून से वाया बिहारीगढ़ होते हुए रूड़की, मुजफ्फरनगरस और दिल्ली जाने वाले वाहनों को वाया हरिद्वार वैकल्पिक मार्ग से जाने की सलाह देते हुए वापस कर दिया.

इधर सीमावर्ती थाना बुग्गावाला (हरिद्वार) क्षेत्र के ग्रामीणों को भी यूपी की सीमा पर बहने वाली रजवा नदी का पानी सड़क पर आ जाने से परेशान होना पड़ा है. सुबह से लेकर शाम तक रूक-रूक कर हो रही झमाझम बारिश से बहुत ज्यादा जनजीवन प्रभावित हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.