ETV Bharat / city

पहली बारिश ने खोली नोएडा प्राधिकरण की पोल, कई घरों में घुसा पानी, नालियां उफान पर - Water logging problem in noida

नोएडा में हुई मानसून की पहली बारिश ने प्राधिकरण के दावे की पोल खोल दी है. दरअसल, बारिश के बाद नोएडा के सेक्टर 19, बिशनपुरा, बीएसएनल चौराहा, महामाया, 14ए ,फिल्म सिटी, सेक्टर 12 ,सेक्टर 62 ,सेक्टर 15 सहित अन्य कई सेक्टरों में जलजमाव की समस्या देखने को मिली. हालांकि प्राधिकरण का कहना है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.

etv bharat
नोएडा के घरों में घुसा पानी
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः नोएडा प्राधिकरण हर साल यह दावा करता है कि बरसात से पूर्व करोड़ों रुपये खर्च करके नालों की सफाई की जाती है, ताकि लोगों को बरसात में वॉटर लॉगिंग की समस्या का सामना न करना पड़े, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है. गुरुवार को महज चंद घंटे की हुई बारिश ने नोएडा प्राधिकरण की पोल खोलकर रख दी है. नोएडा के महत्वपूर्ण सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई. सड़कों पर गाड़ियां जलभराव के बीच से गुजर रही थीं. वहीं, पैदल चलने वाले भी घुटने भर पानी में घुसकर गुजर रहे थे.

पहली बारिश के बाद कई घरों में घुसा पानी
नोएडा के सेक्टर 19, बिशनपुरा, बीएसएनल चौराहा, महामाया, 14ए ,फिल्म सिटी, सेक्टर 12 ,सेक्टर 62 ,सेक्टर 15 सहित अन्य कई सेक्टरों में जलजमाव की समस्या देखने को मिली. इस कारण कई जगहों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई. वहीं कई सेक्टर में लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया. सेक्टर 19 के निवासी का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है. हर साल ही वॉटर लॉगिंग की समस्या सामने आती है. चंद घंटों की बारिश के बाद नाले उफान पर होते हैं और नालों की गंदगी सड़कों पर आ जाती है. इससे जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है.
पहली बारिश के बाद जलभराव
पहली बारिश के बाद जलभराव

ये भी पढ़ेंः मानसून की पहली बारिश में ताज महल को निहार पर्यटक बोले, वाह ताज

उनका कहना है कि नालों का पानी सड़क पर आने के चलते क्षेत्र में बदबू फैलने लगती है. इससे बरसात में मच्छरों और इससे होनेवाली बीमारियां फैलनी शुरू हो जाती है. इसकी शिकायत प्राधिकरण से की जाती है लेकिन समस्या का सामाधान नहीं हो पाता है. नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों को नाले में फंसे कूड़े को निकालने के निर्देश दिए गए थे. इनका कहना है कि अभी ऐसी स्थिति है, लेकिन कुछ समय बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः नोएडा प्राधिकरण हर साल यह दावा करता है कि बरसात से पूर्व करोड़ों रुपये खर्च करके नालों की सफाई की जाती है, ताकि लोगों को बरसात में वॉटर लॉगिंग की समस्या का सामना न करना पड़े, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है. गुरुवार को महज चंद घंटे की हुई बारिश ने नोएडा प्राधिकरण की पोल खोलकर रख दी है. नोएडा के महत्वपूर्ण सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई. सड़कों पर गाड़ियां जलभराव के बीच से गुजर रही थीं. वहीं, पैदल चलने वाले भी घुटने भर पानी में घुसकर गुजर रहे थे.

पहली बारिश के बाद कई घरों में घुसा पानी
नोएडा के सेक्टर 19, बिशनपुरा, बीएसएनल चौराहा, महामाया, 14ए ,फिल्म सिटी, सेक्टर 12 ,सेक्टर 62 ,सेक्टर 15 सहित अन्य कई सेक्टरों में जलजमाव की समस्या देखने को मिली. इस कारण कई जगहों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई. वहीं कई सेक्टर में लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया. सेक्टर 19 के निवासी का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है. हर साल ही वॉटर लॉगिंग की समस्या सामने आती है. चंद घंटों की बारिश के बाद नाले उफान पर होते हैं और नालों की गंदगी सड़कों पर आ जाती है. इससे जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है.
पहली बारिश के बाद जलभराव
पहली बारिश के बाद जलभराव

ये भी पढ़ेंः मानसून की पहली बारिश में ताज महल को निहार पर्यटक बोले, वाह ताज

उनका कहना है कि नालों का पानी सड़क पर आने के चलते क्षेत्र में बदबू फैलने लगती है. इससे बरसात में मच्छरों और इससे होनेवाली बीमारियां फैलनी शुरू हो जाती है. इसकी शिकायत प्राधिकरण से की जाती है लेकिन समस्या का सामाधान नहीं हो पाता है. नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों को नाले में फंसे कूड़े को निकालने के निर्देश दिए गए थे. इनका कहना है कि अभी ऐसी स्थिति है, लेकिन कुछ समय बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.