नई दिल्ली/नोएडा : हाईकोर्ट और उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों पर जनपद गौतम बुद्ध नगर के डीजे संचालकों को नोटिस जारी किया गया. नोटिस जारी करने के बावजूद भी तेज आवाज में डीजे बजाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी कार्रवाई की है. ग्रेटर नोएडा के 17 डीजे को पुलिस ने जब्त करते हुए सीज कर दिया है. वहीं नोएडा सेक्टर-45 में ऊंची आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने डीजे सीज किया तो दूल्हा शादी छोड़कर डीजे छुड़वाने के लिए थाने पहुंच गया.
उच्च न्यायालय की तरफ से ध्वनि संबंधित निर्देश दिए गए. इस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कहा कि हाईकोर्ट के नियमों का पालन करवाएं. उसके बाद ही जिले के धार्मिक गुरुओं और डीजे संचालकों को नोटिस जारी किया. गुरुवार की देर रात को पुलिस टीम गश्त पर थी. उसी दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर डेसीबल मीटर की सहायता से ध्वनि प्रदूषण की जांच की और जांच में ध्वनि तय सीमा से ज्यादा पाई गई.
ये भी पढ़ें : नोएडा में डीजे बजाया तो खैर नहीं, खानी पड़ सकती है 5 साल जेल की हवा
पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-39 में पांच डीजे, दादरी में पांच डीजे, बीटा-दो में दो डीजे, दनकौर में चार डीजे, इकोटेक-तीन में एक डीजे और जेवर में एक डीजे को जब्त किया है. यह सभी तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे. जॉइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने बताया कि कमिश्ररेट गौतम बुद्ध नगर के सभी थाना क्षेत्रों में सभी डीसीपी के नेतृत्व में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई प्रचलित रहेगी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप