ETV Bharat / city

पीएम मोदी आज नोएडा के दौरे पर, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को ग्रेटर नोएडा में इंस्टीट्यूट ऑफ आर्कियोलॉजी और ब्ल्यू लाइन मेट्रो विस्तार का लोकार्पण भी करेंगे. उद्घाटन और शिलान्यास के बाद वो जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ भी मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी आज नोएडा के दौरे पर
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 10:10 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : पीएम मोदी 9 मार्च को ग्रेटर नोएडा में इंस्टीट्यूट ऑफ आर्कियोलॉजी और ब्ल्यू लाइन मेट्रो विस्तार का लोकार्पण करेंगे. इसकी तैयारियों में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है. अफसरों का कहना है कि शुक्रवार रात तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नॉलेज पार्क दो स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट ऑफ आर्कियोलॉजी का उद्घाटन करेंगे. यह 25 एकड़ भूमि पर बनाया गया है. इस परियोजना पर लगभग 290 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इसमें संग्राहलय के अलावा 1000 सिटिंग की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी है.

पीएम मोदी आज नोएडा के दौरे पर.
कार्यक्रम में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी ने अधिकारियों संग बैठक की. अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा में एक हजार पुलिस, पैरामिलिट्री, एसपीजी, बम निरोधक टीम, डॉग स्क्वॉयड टीम भी मौजूद रहेगी. महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती होगी. दूसरे जनपद के पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी. दो कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी पीएसी की रहेगी. इंस्टीट्यूट के मुख्य द्वार पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी, जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.

पीएम मोदी ब्ल्यू लाइन मेट्रो विस्तार का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा बुलंदशहर के खुर्जा के निकट अरनिया में 1320 मेगावाट के सुपर थर्मल पावर प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे. उद्घाटन और शिलान्यास के बाद वो जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ भी मौजूद रहेंगे.

नई दिल्ली/नोएडा : पीएम मोदी 9 मार्च को ग्रेटर नोएडा में इंस्टीट्यूट ऑफ आर्कियोलॉजी और ब्ल्यू लाइन मेट्रो विस्तार का लोकार्पण करेंगे. इसकी तैयारियों में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है. अफसरों का कहना है कि शुक्रवार रात तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नॉलेज पार्क दो स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट ऑफ आर्कियोलॉजी का उद्घाटन करेंगे. यह 25 एकड़ भूमि पर बनाया गया है. इस परियोजना पर लगभग 290 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इसमें संग्राहलय के अलावा 1000 सिटिंग की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी है.

पीएम मोदी आज नोएडा के दौरे पर.
कार्यक्रम में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी ने अधिकारियों संग बैठक की. अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा में एक हजार पुलिस, पैरामिलिट्री, एसपीजी, बम निरोधक टीम, डॉग स्क्वॉयड टीम भी मौजूद रहेगी. महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती होगी. दूसरे जनपद के पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी. दो कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी पीएसी की रहेगी. इंस्टीट्यूट के मुख्य द्वार पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी, जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.

पीएम मोदी ब्ल्यू लाइन मेट्रो विस्तार का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा बुलंदशहर के खुर्जा के निकट अरनिया में 1320 मेगावाट के सुपर थर्मल पावर प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे. उद्घाटन और शिलान्यास के बाद वो जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ भी मौजूद रहेंगे.


पीएम 9 मार्च को  करेंगे इंस्टीट्यूट आफ आर्किलॉजी और ब्ल्यू लाइन मेट्रो विस्तार का लोकार्पण

Noida -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को ग्रेटर नोएडा में इंस्टीट्यूट आफ आर्किलॉजी और ब्ल्यू लाइन मेट्रो विस्तार का लोकार्पण करेगे । इसके अलावा वह बुलंदशहर के खुर्जा के निकट अरनिया में 1320 मेगावाट के सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। उद्घाटन और शिलान्यास के बाद वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

 

पीएम के दौरे की तैयारियों में प्रशासन का पूरा अमला लगा हुआ है। अफसरों का मानना है कि शुक्रवार की रात तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। प्रधानमंत्री शनिवार को नॉलेज पार्क-दो स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट आफ आर्किलॉजी (संस्कृति संकुल) का उद्घाटन करेंगे। नॉलेज पार्क दो स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट आॅफ आर्किलॉजी सेंटर 25 एकड़ भूमि पर बनाया गया है। इस परियोजना पर लगभग 290 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसमें संगहालय के अलावा 1000 सिटिंग की क्षमता वाला आडिटोरियम भी है।

बाइट -- मासूमा रिजवी ( आरकोलिजस्ट )

 

कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी, एसएसपी ने बैठक की है अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा में एक हजार पुलिस, पैरामिलिट्री, एसपीजी, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड का दस्ता भी मौजूद रहेगा महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। दूसरे जनपद के पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। दो कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी पीएसी रहेगी। इंस्टीट्यूट के मुख्य द्वार पर पैरामिलेट्री फोर्स तैनात रहेगी। कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

 

 प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा से ही नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर-63 इलेक्ट्रानिक सिटी ब्ल्यू लाइन मेट्रो विस्तार का उद्घाटन करेंगे। अभी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा सिटी सेंटर तक ब्ल्यू लाइन मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। इन परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इसमें 25 हजार से ज्यादा लोगों की आने की सम्भावना जताई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

 

पीएम के कार्यक्रम को लेकर आम लोमों परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। डायवर्जन प्लान के मुताबिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रसवे से आने वाले वाहन सफीपुर गांव के पास से सर्विस रोड से होकर लॉयड कॉलेज होते हुए नॉलेज पार्क स्थित मैदान में वाहन पार्क कर सकेंगे। जबकि यमुना एक्सप्रेसवे, कासना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद आदि स्थानों से आने वाले वाहन परी चौक से सीधे एलजी चौक होते हुए नॉलेज पार्क स्थित पार्किंग स्थल पहुंचेंगे। इसके अलावा सूरजपुर की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोल चक्कर से होते हुए नॉलेज पार्क स्थित पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे।

 





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.