नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस और पब्लिक के संबंध को बेहतर बनाने के लिए गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने वादी दिवस की शुरुआत की है. जिले में वादी दिवस को सप्ताह में दो बार मनाया जाएगा.
वादी दिवस एक दिन नगर क्षेत्र में और एक दिन ग्रामीण क्षेत्र में मनाया जाएगा. इसमें वादी अपनी समस्या को एसएसपी के सामने रख कर उसका निस्तारण करा सकता है. प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को नगर क्षेत्र के किसी भी सर्किल के थाने पर और शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र के किसी भी सर्किल क्षेत्र के थाने पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक वादी दिवस को आयोजित किया जाएगा.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि वादी दिवस पर कोई सार्वजनिक अवकाश, कानून व्यवस्था या किसी अन्य कारण से संभव नहीं हो पाता है, तो अगले दिन वादी दिवस का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वादी दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्रों के मामले, हत्या, लूट, चैन स्नैचिंग, कैश लूट, ज्वेलरी, वाहन लूट, अति संवेदनशील चोरी, 5 लाख से अधिक धनराशि की चोरी से संबंधित मामले, अपहर्ताओं से संबंधित धारा 363, 364, 365 के आयोजन से संबंधित मामले हैं.
महिला संबंधी अपराधों की विवेचना जो तीन माह से अधिक समय से अधीन है, धोखाधड़ी संबंधी अपराधों की तीन माह से अधिक समय से लंबित मामले देखे जाएंगे.
वादी दिवस की शुरुआत एसएसपी ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से की है. यहां 13 शिकायतें आईं थीं, जिनका निस्तारण किया गया. एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि वादी दिवस में वादी को और उसके प्रकरण से संबंधित जांचकर्ता अधिकारी को थाने पर बुलाकर समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पहल से आम जनता की बहुत सी शिकायतें जो पेंडिंग बची हुई हैं, उसे जल्द निस्तारण करने में आसानी होगी. साथ ही पीड़ित को पुलिस की तरफ से पूर्ण संतुष्टि प्राप्त होगी.