नोएडा : नोएडा विकास प्राधिकरण पर आए दिन किसी न किसी मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन चलता रहता है. अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा ने विकास प्राधिकरण नोएडा के बैनर तले 6 बिंदुओं को लेकर प्रदर्शन किया. वेतन विसंगतियां दूर करने के लिए हजारों की तादाद में सफाई कर्मचारी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
![सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-safaai-karmchari-vis-dl10007_09062022172755_0906f_1654775875_795.jpg)
इनका कहना है कि विकास प्राधिकरण सफाई कर्मचारियों को वेतन देने में पक्षपात कर रही है. इसके साथ ही ये लोग अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर काम ठप करके धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका कहना है कि जब तक मांगें मानी नहीं जाएंगी, तब तक धरना-प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा.
सफाई कर्मचारियों की मुख्य मांगों में वेतन बढ़ोतरी और एक समान वेतन देने की मांग है. सफाई कर्मचारियों का यह भी कहना है कि कुछ सफाई कर्मचारियों को अधिक वेतन दिया जाता है. वहीं कुछ कर्मचारियों को उसी काम के लिए कम वेतन दिया जा रहा है.
पिछले 3 दिनों से लगातार सफाई कर्मचारी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. अब सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को मनवाने के लिए भूख हड़ताल भी कर रहे हैं. इनमें भारी तादाद महिलाओं की भी है.
वेतन समानता और बढ़ोतरी के साथ ही दिवाली का बोनस 1 महीने के वेतन के बराबर करने की मांग की जा रही है. इसके अलावा नोएडा जन्मदिवस लागू किया जाए. कर्मचारी की मृत्यु पर काम के दौरान अथवा कहीं पर भी हो 10 लाख रुपए की धनराशि और अंतिम संस्कार के लिए धनराशि दी जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें-यूपी में 17 आईएएस अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे कहां मिली पोस्टिंग?
ईएसआई पेंशन के 5 हॉस्पिटल के नाम दिए जाएं और शौचालयों के कर्मचारियों को प्रतिमाह 4 रविवार का और त्योहारों का अवकाश भी दिया जाए. इन तमाम मांगों के साथ करीब पांच हजार सफाई कर्मचारी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
इससे पहले प्राधिकरण ने 15 दिन की मोहलत मांगी थी. लेकिन महीनेभर का समय बीतने के बाद भी मांगें पूरी नहीं की गईं. लिहाजा अब सफाई कर्मचारी आंदोलन का मन भी बनाने लगे हैं.