मुजफ्फरनगर: जिले के पुरकाजी धमात गंगनहर में एक ब्रिजा कार नहर में गिर गई. इससे कार में सवार दो युवकों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक किसी प्रकार पानी से बाहर निकल आए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नहर से निकलवाया और युवकों के परिजनों को घटना की सूचना दी.
अधिक स्पीड से बिगड़ा कार का संतुलन
बुधवार को हरियाणा के पलवल के गांव कुलवडी निवासी मोहित, कुशलपुर निवासी अनुज, भारत, भदौला निवासी अनिल ब्रेजा कार संख्या एच आर-30-यू-9753 में सवार होकर पलवल से चले थे. बताया गया कि जब कार सवार गंगनहर की पटरी से होते हुए पुरकाजी थाना क्षेत्र के धमात गंगनहर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड बार्डर के समीप पहुंची. इस समय कार की स्पीड अधिक होने से संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में जा गिरी.
गोताखोरों की मदद से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
उस समय कार में चारों युवक भी कार समेत पानी में समा गए, लेकिन पिछली सीट पर बैठे मोहित और अनुज किसी प्रकार खिड़की खुलने के कारण पानी से बाहर निकल आए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों से मामले की जानकारी लेकर तुरंत मदद के लिए पीएसी की नांव और शुक्रताल से गोताखोर श्रवण कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार और क्रेन को बुलाया. इसके बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया.
क्रेन की मदद से बाहर निकाली गई कार
मौके पर एसडीएम सदर अशोक कुमार, नायब तहसीलदार योगेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए. कई घंटो चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गोताखोरों, पीएसी और क्रेन की मदद से ब्रेजा कार को बाहर निकाला गया. जब कार बाहर निकाली तो उसमें सिर्फ एक ही शव बाहर निकला, जिसकी पहचान अनिल के रूप में हुई. शव कार में बुरी तरह से फंसा हुआ था. कार को कटर से काटकर शव को बाहर निकाला गया. एसडीएम सदर ने बताया कि एक शव अभी लापता है, जिसकी गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है. दुर्घटनाग्रस्त युवकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.