ETV Bharat / city

पुलिस ने बड़ी डकैती का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपयों की ज्वेलरी बरामद - उत्तर प्रदेश क्राइम न्यूज

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने सोमवार (27 जून) को एक बड़ी लूट का पर्दाफाश किया है. मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों से लाखों रुपयों की ज्वेलरी बरामद हुई है. बता दें, कि 21 मई को चरथावल थाना क्षेत्र में हुई लूट के आरोपियों की तलाश जारी थी.

etv bharat
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:27 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में पुलिस ने सोमवार (27 जून) को एक बड़ी डकैती का खुलासा किया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपयों के लूटे गए जेवर बरामद किए हैं. इस मामले में मास्टरमाइंड समेत तीन अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.

जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के क्यामपुर गांव में बीती 21 मई की देर रात कुछ हथियारबंद बदमाशों ने फरजल नाम के युवक के घर धावा बोला था. हथियार की नोक पर अपराधियों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद डकैत मौके से फरार हो गए थे. वहीं, मामले में गिरफ्तार आरोपियों से लाखों रुपयों के जेवर समेत एक तमंचा, कारतूस बरामद कर लिया गया है.

इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश जारी थी. घटना के करीब एक महीने बाद पुलिस ने इसका खुलासा किया है. मामले में दो डकैत मुजम्मिल और सालिक निवासी शामली जनपद को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन गैंग के तीन सदस्य जाबिर, रिजवान और बबलू अभी फरार चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अभ्यर्थियों ने मंत्री गुलाब देवी का किया घेराव, काउंसलिंग से स्कूल आवंटित करने की मांग की

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि, 21 मई की रात की घटना है. तभी चरथावल थाना क्षेत्र के क्यामपुर गांव में एक लूट की घटना हुई थी. कुछ बदमाश घर में घुसकर हथियार की नोक पर लाखों की ज्वेलरी लूट कर ले गए थे. इस मामले में थाना पुलिस एसओजी सर्विलांस सहित और भी टीम जांच में लगी थी. रविवार (26 जून) इस घटना में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान मुजम्मिल और सालीक, जो कि शामली जनपद के रहने वाले हैं. अभी इनके 3 साथी फरार चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस लूट में 5 लोग शामिल थे. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर: जनपद में पुलिस ने सोमवार (27 जून) को एक बड़ी डकैती का खुलासा किया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपयों के लूटे गए जेवर बरामद किए हैं. इस मामले में मास्टरमाइंड समेत तीन अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.

जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के क्यामपुर गांव में बीती 21 मई की देर रात कुछ हथियारबंद बदमाशों ने फरजल नाम के युवक के घर धावा बोला था. हथियार की नोक पर अपराधियों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद डकैत मौके से फरार हो गए थे. वहीं, मामले में गिरफ्तार आरोपियों से लाखों रुपयों के जेवर समेत एक तमंचा, कारतूस बरामद कर लिया गया है.

इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश जारी थी. घटना के करीब एक महीने बाद पुलिस ने इसका खुलासा किया है. मामले में दो डकैत मुजम्मिल और सालिक निवासी शामली जनपद को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन गैंग के तीन सदस्य जाबिर, रिजवान और बबलू अभी फरार चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अभ्यर्थियों ने मंत्री गुलाब देवी का किया घेराव, काउंसलिंग से स्कूल आवंटित करने की मांग की

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि, 21 मई की रात की घटना है. तभी चरथावल थाना क्षेत्र के क्यामपुर गांव में एक लूट की घटना हुई थी. कुछ बदमाश घर में घुसकर हथियार की नोक पर लाखों की ज्वेलरी लूट कर ले गए थे. इस मामले में थाना पुलिस एसओजी सर्विलांस सहित और भी टीम जांच में लगी थी. रविवार (26 जून) इस घटना में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान मुजम्मिल और सालीक, जो कि शामली जनपद के रहने वाले हैं. अभी इनके 3 साथी फरार चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस लूट में 5 लोग शामिल थे. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.