मुजफ्फरनगर: नॉवल्टी चौक स्थित नॉवल्टी सिनेमा के स्थान पर बनाए जा रहें शॉपिंग कॉम्पलेक्स पर एमडीए (Muzaffarnagar Development Authority)ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ रुपये कीमत की शॉपिंग मार्केट को सील किया है. यह कॉम्पलेक्स ममता डेवलपर्स बनवा रहा था.
एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शॉपिंग कॉम्पलेक्स को सील किया गया है. एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस शॉपिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण कार्य को 3 बार रुकवाया जा चुका था. बावजूद इसके ममता डेवलपर्स ग्रुप अपनी मनमानी से निर्माण कार्य कर रहा था. एमडीए सचिव के नेतृत्व में हुई इस बड़ी कार्रवाई से आसपास के लोगों मे यह चर्चा का विषय बन गया है.
यह भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में गो-तस्कर की 67 लाख रुपयों की संपत्ति सील
एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद से मीडिया ने सवाल किया कि यह 40 दुकानें जब बन रही थी तब एमडीए विभाग कहां सोया हुआ था? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस शॉपिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण कार्य को तीन बार रुकवाया जा चुका था, लेकिन फिर भी ममता डेवलपर्स बिल्डर ग्रुप अपनी मनमानी से निर्माण कार्य कर रहा था. एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद ने अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह विकास कार्य 1 इंच और भी बढ़ा तो इस पूरी बिल्डिंग को जमींदोज कर देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप