मुजफ्फरनगर: जिले की खतौली कोतवाली क्षेत्र में एक पुराने मकान को तोड़ते समय छत का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे में एक मजदूर की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य इस हादसे में बाल-बाल बच गए. इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मजदूर के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा कर शांत करवाया और मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
- खतौली कस्बे की मार्केट में गुरुवार को मजदूर मकान का लिंटर तोड़ने का काम कर रहे थे.
- अचानक लिंटर का एक हिस्सा गिर पड़ा और उसके मलबे के नीचे वहां काम कर रहा नरेश नाम का मजदूर दब गया.
- इस हादसे में मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.
- मलबे के नीचे दबे मजदूर को किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- नरेश की मौत की सूचना पर उसके परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे.
- घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
खतौली कस्बे की मार्केट में मकान तोड़ते समय उसका एक हिस्सा गिर गया, मलबे के नीचे एक नरेश नाम का मजदूर दब गया. ये पीपलहेड़ी का रहने वाला था. मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार की जो सहायता हो सकेगी वह की जाएगी.
- आशीष कुमार सिंह, सीओ, खतौली