मुजफ्फरनगर: जिले में भाकियू ने महावीर चौक स्थित जिला कार्यालय पर प्रदर्शन किया. पुलिस की तरफ से किए जा रहे किसानों के उत्पीड़न के विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया गया. भाकियू ने विरोध प्रदर्शन करने के साथ जनपद के एसएसपी के खिलाफ जल्द ही बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी.
धरने के दौरान भाकियू नेताओं ने पुलिस की कार्यशैली से लेकर हर थानों में होने वाली दलालों की सेटिंग को लेकर भी बड़ा सवाल खड़ा किया. पुलिस पर हर थानों में पैसों की दलाली करने वाले मुंशी रखने का भी आरोप लगाया. भाकियू मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि जनपद की पुलिस एसएसपी अभिषेक यादव के नियंत्रण में नहीं है.
किसानों से मारपीट का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से किसान व आम लोगों का उत्पीड़न और उनके साथ अभद्र व्यवहार चरम सीमा पर है. जनपद में लॉकडाउन के दृष्टिगत भाकियू ने सभी कार्यक्रम स्थगित कर वैश्विक आपदा में सहयोग किया. इस अंतराल में पुलिस ने कई जगह अपनी सीमाओं का उल्लंघन कर कार्य किए हैं. कृषि कार्य के लिए बाहर निकले किसानों के साथ भी मारपीट की.
एसएसपी कार्यालय के घेराव की चेतावनी
मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि जनपद में पुलिस इस समय अपनी मनमानी कर रही है. हर जगह आम आदमी के साथ अभद्र व्यवहार करना पुलिस अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझ रही है. जिसे भारतीय किसान यूनियन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा. धरना प्रदर्शन के बाद पदाधिकारियों ने बैठक की और बैठक में जल्द ही एसएसपी के कार्यालय पर आंदोलन करने की भाकियू ने चेतावनी दी.