मुजफ्फरनगर: एक ग्राम प्रधान ने दलित की जूते से पिटाई कर दी. दलित को जूते से पीटने का वीडियो(Video of beating Dalit with shoes) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना छपार पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर देर रात पुलिस ने आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है. वायरल वीडियो करीब पंद्रह दिन पुराना बताया जा रहा है.
सीओ सदर हेमंत कुमार के अनुसार मामला वॉट्सएप पर विरोधी टिप्पणी को लेकर हुए विवाद का है. छपार निवासी दलित दिनेश ने वाट्सएप ग्रुप पर ताजपुर ग्राम प्रधान शक्ति मोहन सिंह पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी. इसे लेकर प्रधान दिनेश से नाराज चल रहा था. नाराजगी दूर करने और समझौता करने के लिए रेता नगला के पूर्व प्रधान और भाजपा नेता गजे सिंह ने प्रधान शक्ति मोहन सिंह और दिनेश को अपने घर पर बुलाया था. इसके बाद नाराजगी जताते हुए ग्राम प्रधान ने दिनेश की जूतों से पिटाई कर दी. उसके बाद पूर्व प्रधान गजे सिंह ने भी दिनेश को मारते हुए भगा दिया.
पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए इसे गंभीर मामला बताया. उन्होंने यूपी के डीजीपी सहित डीआइजी एवं मुजफ्फरनगर पुलिस को ट्वीट कर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. विधायक अनिल कुमार ने ट्वीट किया कि दलित समाज पर अत्यचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राजस्थान जैसी घटना अब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी घटित हुई है.
यह भी पढ़ें:फर्रुखाबाद: दलित की लूटकर हत्या करने वाले सिपाही और होमगार्ड्स पर मुकदमा दर्ज
सीओ सदर हेमंत कुमार ने बताया कि पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपित प्रधान शक्तिमोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पूर्व प्रधान गजे सिंह और शक्ति मोहन सिंह के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट एवं मारपीट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:दलित अध्यापिका ने प्रधानाचार्य के खिलाफ दर्ज कराया छेड़खानी का मुकदमा