मेरठ: जिले में प्रतिदिन बदमाश किसी न किसी को निशाना बनाकर उस पर गोलियां चला देते हैं. जहां एक बार फिर दिल्ली से मेरठ में शादी समारोह में शामिल होने आए युवकों पर बदमाशों ने फायर कर दिया. जिसमें एक युवक को गोली लग गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा कर जांच शुरू कर दी है.
मामला जिले के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के दिल्ली रोड का है. दिल्ली रोड पर मुकुट महल नाम का एक शादी मंडप में दिल्ली से एक बारात आई हुई थी. बारात में तीन दोस्त दिल्ली रोड पर मुकुट महल के पास ही एक ओवर ब्रिज के नीचे गाड़ी में बैठे थे. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने तीनों दोस्तों पर गोलियां चला दी. गोलियां इरफान नाम के युवक को लगी है
घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और अपनी जांच शुरू कर दी है.