ETV Bharat / state

STF ने 35 करोड़ की NCERT की नकली किताबें पकड़ीं - मेरठ में पकड़ी गई 35 करोड़ की नकली किताबें

यूपी के मेरठ जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां मेरठ पुलिस और एसटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में NCERT की 35 करोड़ की नकली किताबें बरामद हुई हैं.

नकली किताबें
नकली किताबें
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 4:36 PM IST

मेरठ: परतापुर थाना अंतर्गत स्थित एक प्रकाशक के गोदाम पर छापा मारकर मेरठ पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एनआईआरटी की 35 करोड़ की नकली किताबें बरामद की गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते गोदाम को सील कर दिया है. साथ ही पुलिस ने किताबों को प्रिंट करने वाली 6 प्रिंटिंग मशीन को कब्जे में ले लिया है.

एसएसपी मेरठ अजय साहनी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ और थाना परतापुर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोदाम पर छापा मारा, जहां पुलिस को परतापुर थाना क्षेत्र में स्थित गोदाम में एनसीईआरटी की किताबें रखी हुई मिली. ये किताबें अवैध रूप से प्रिंट की जा रही थी. इनकी मौजूदा कीमत 35 करोड़ बताई जा रही है.

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि पुलिस की टीम सूचना के आधार पर प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी की. इस दौरान अवैध तरीके से छापी जा रही किताबों को कब्जे में लिया गया. इनकी कीमत 35 करोड़ के आसपास है. साथ ही प्रिंटिंग प्रेस की 6 मशीनों को भी कब्जे में लिया गया है. गोदाम और और प्रिंटिंग वाले स्थान से एक दर्जन लोगों को पूछताछ के ​लिए हिरासत में लिया गया है. वहीं मुख्य आरोपी सचिन गुप्ता मौके से फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

यूपी और आसपास के राज्यों में हो रही थी सप्लाई
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ और जांच में पता चला है कि इन किताबों को यूपी के अलावा उत्तराखंड, दिल्ली और आसपास के अन्य राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है. जांच पड़ताल के बाद ही इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी सामने आएगी.

मेरठ: परतापुर थाना अंतर्गत स्थित एक प्रकाशक के गोदाम पर छापा मारकर मेरठ पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एनआईआरटी की 35 करोड़ की नकली किताबें बरामद की गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते गोदाम को सील कर दिया है. साथ ही पुलिस ने किताबों को प्रिंट करने वाली 6 प्रिंटिंग मशीन को कब्जे में ले लिया है.

एसएसपी मेरठ अजय साहनी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ और थाना परतापुर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोदाम पर छापा मारा, जहां पुलिस को परतापुर थाना क्षेत्र में स्थित गोदाम में एनसीईआरटी की किताबें रखी हुई मिली. ये किताबें अवैध रूप से प्रिंट की जा रही थी. इनकी मौजूदा कीमत 35 करोड़ बताई जा रही है.

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि पुलिस की टीम सूचना के आधार पर प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी की. इस दौरान अवैध तरीके से छापी जा रही किताबों को कब्जे में लिया गया. इनकी कीमत 35 करोड़ के आसपास है. साथ ही प्रिंटिंग प्रेस की 6 मशीनों को भी कब्जे में लिया गया है. गोदाम और और प्रिंटिंग वाले स्थान से एक दर्जन लोगों को पूछताछ के ​लिए हिरासत में लिया गया है. वहीं मुख्य आरोपी सचिन गुप्ता मौके से फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

यूपी और आसपास के राज्यों में हो रही थी सप्लाई
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ और जांच में पता चला है कि इन किताबों को यूपी के अलावा उत्तराखंड, दिल्ली और आसपास के अन्य राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है. जांच पड़ताल के बाद ही इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी सामने आएगी.

Last Updated : Sep 21, 2022, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.