मेरठ: जनपद के परमधाम में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने उपचुनाव को लेकर कहा कि निश्चित तौर पर परिणाम बीजेपी के लिए बेहतर रहेगा. राज्य मंत्री ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि खिसियानी बिल्ली हमेशा खंबा नोचती है.
मेरठ के परमधाम में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने आज उपचुनाव को लेकर कहा कि निश्चित तौर पर परिणाम बीजेपी के लिए बेहतर रहेगा. इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला. जहां उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि खिसियानी बिल्ली हमेशा खंबा नोचती है.
यह भी पढ़ें:बीजेपी सरकार की तानाशाही के खिलाफ सपा-रालोद का गठबंधन एक मात्र विकल्प: जयंत चौधरी
केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान आज मेरठ के दौराला क्षेत्र में परमधाम में वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और वहां मौजूद अन्य लोगों ने सवा लाख पौधों का वृक्षारोपण किया. इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में स्वयं सहायता समूह की भी जानकारी साझा की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप