मेरठ: यहां शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के बाद दुल्हन में शादी से इंकार कर दिया. हर्ष फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति को गोली लग गई. इसके बाद दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोगों ने जमकर झगड़ा हुआ. विवाद बढ़ता देख दुल्हन ने कानून को ना मानने वाले दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- आप नेता संजय सिंह का तीखा हमला, कहा- अंग्रेजों के दलाल थे भाजपा के पूर्वज
दूल्हे और दुल्हन पक्ष में जमकर कहासुनी हुई. जिसके बाद दुल्हन इरम ने शहजाद के साथ निकाह करने से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं दुल्हन पक्ष के लोगों ने रात को बारातियों को बंधक बना लिया. बताया जा रहा है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे की कार को खेत में ले जाकर खड़ी कर दी. एक और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घंटों तक जोरदार हंगामे के बाद बारात बिना दुल्हन लिए ही लौट गई. इस दौरान दूल्हे पक्ष के लोग भी घायल हो गए. इनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
सीओ किठौर बृजेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल की तो हर्ष फायरिंग का वीडियो भी मिल गया. इसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. दोनों पक्ष के परिवार के लोगों पर हर्ष फायरिंग के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया. अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. वहीं गोली लगने से घायल व्यक्ति का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. इस शख्स की हालत नाजुक बतायी जा रही है.