मेरठ: टीपी नगर क्षेत्र में वर्षों से बंद पड़ी स्पोर्ट्स फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के कई मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं. वहीं इस घटना के चलते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई. फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.
बता दें कि जैन नगर के रहने वाले मुकेश सेन की उमेश बिहार में स्पोर्ट्स फैक्ट्री थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्ष पहले मुकेश ने फैक्ट्री बंद कर दी. वहीं बुधवार को मुकेश सेन की बंद पड़ी फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रुप ले लिया. आग इतनी तेज थी कि आसपास के कई मकानों की दीवारों में भी दरारें आ गईं.
वहीं मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आसपास के मकान खाली करा दिए. दमकल विभाग की दर्जन भर गाड़ियों की घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है.