मेरठ: उत्तर प्रदेश के भू-माफिया यशपाल सिंह तोमर की संपत्ति को आज मेरठ पुलिस ने कुर्क कर लिया है. मेरठ के पॉश इलाके में यशपाल सिंह तोमर का करोड़ों का मकान है, जिस पर भारी पुलिस फोर्स के साथ आज कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
मेरठ पुलिस लगातार यशपाल तोमर की संपत्तियों को चिन्हित कर रही है और उन पर कार्रवाई को अंजाम दे रही है. सबसे पहले ग्रेटर नोएडा में संपत्ति को चिन्हित किया गया. वहां पर अरबों की जमीन को कुर्क किया गया, जिसके बाद बागपत में भी तालाब की भूमि पर कब्जा कर यशपाल तोमर ने कोठी बनाई थी. उसको भी पुलिस ने बुलडोजर से गिरवा दिया और उसकी संपत्ति को कुर्क कर लिया है.
यह भी पढ़ें: देवरिया: शिक्षक ने छात्र का किया अपहरण, फिरौती नहीं मिलने पर कर दी हत्या
आज मेरठ के बेतिया में भी कुर्की की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सबसे पहले उत्तराखंड पुलिस ने इसे चिन्हित किया था. उसके बाद 153 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया था. वहीं, मेरठ में भी यशपाल तोमर के ऊपर मुकदमे दर्ज हैं. मेरठ पुलिस के संज्ञान में जैसे ही यशपाल तोमर का नाम आया. तब से ही इस पर लगातार कार्रवाई का दौर जारी है. बागपत, ग्रेटर नोएडा और अब मेरठ में यशपाल तोमर की संपत्ति पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप