मेरठ: सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 18 अक्टूबर से कृषि कुंभ का आयोजन (Krishi Kumbh organized in meerut) होगा. इस वर्ष अखिल भारतीय किसान मेला और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में 18 से 20 अक्टूबर तक होगा. इसमें 6 राज्यों से कृषि वैज्ञानिक और खेती किसानी से संबंधित लोग भाग लेंगे. इसके साथ ही 150 कंपनियों के इस मेले में शामिल होने की संभावना है.
मेरठ विश्वविद्यालय (Krishi Kumbh organized in meerut university) में 6 राज्यों के कृषि विशेषज्ञों समेत कृषि वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है. इस मेले में देश भर की 150 कंपनियां कृषि विश्वविद्यालय में स्टॉल लगाएंगी और किसानों को जागरुक भी करेंगे. यूनिवर्सिटी कुलपति के के सिंह ने बताया कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी मेरठ में नये कृषि से संबंधित तकनीकी ज्ञान से किसानों का उत्साहवर्धन और हमारे क्षेत्र के किसानों को तकनीकी सम्पन्न बनाने का प्रयास करेंगी. इसके साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए जानकारी दी जायेगी.
कुलपति डॉ केके सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि युवाओं की बेरोजगारी को दूर करने के लिए स्टार्टअप और अन्य रोजगार वाले तकनीकों का ज्ञान विद्यार्थियों को देंगे. जिससे वो स्टार्टअप की ओर सोचे और उद्यमिता की तरफ बढ़े. जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार मिल सकेगा और वो दूसरे को भी रोजगार दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि कस्टम हायर सेंटर बनाने का प्रयास करेंगे. जिससे किसानों को इम्पलीमेंट और अन्य कृषि संबंधी सहायता इन केन्द्रों से मिल सके. विश्वविद्यालय परिसर में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला भी शीघ्र ही स्थापित की जायेगी और किसानों को इसकी सुविधा दी जायेगी. साथ ही प्लांट हैल्थ क्लीनिक की शुरूआत करेंगे. जिससे कृषक अपने पौधों की जांच कराके अपनी फसल को रोगों और कीटों से बचा सकें. विश्वविद्यालय की आय बढ़ाने के लिए प्रयास किए जायेंगे. इसके साथ ही विश्वविद्यालय (meerut agricultural university) फार्म की आय बढ़ाने हेतु वहां पर अधिक से अधिक बीज उत्पादन करने की व्यवस्था की जाएगी. जिससे विश्वविद्यालय में रिसोर्स जनरेशन बढ़ सके. कार्यक्रम में इस बीच प्रदेश सरकार समेत केंद्र सरकार के मंत्रियों के भी आने की उम्मीद है. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगे. जबकि प्रदेश सरकार के मंत्री बलदेव औलख समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे.
पढ़ें- सिद्धार्थनगर में मैरिज हॉल का पिलर गिरने से दो की मौत, चार घायल