लखनऊ : एक क्लिक पर कई तरह की समस्याओं का समाधान हो सकता है. सेवा मित्र पोर्टल इसमें अहम रोल निभा रहा है. सेवा मित्र पोर्टल पर डिजिटल सेवा प्रदाताओं के माध्यम से नागरिकों को प्लंबर, कारपेंटर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटीशियन, क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल, चिकित्सा सेवा, टैक्सी सेवा जैसी घरेलू सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. सेवा मित्र पोर्टल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय बताते हैं कि सेवा मित्र पोर्टल एक ऐसा माध्यम है जहां कोई भी नागरिक अपना पंजीकरण कर सकता है. वे बताते हैं कि पंजीकरण के बाद कुशल कामगारों को प्रमाणित कराना होता है. इसमें पुलिस वेरिफिकेशन भी शामिल होता है.
वे बताते हैं कि इस सुविधा का शुल्क प्राइवेट सेवा प्रदाता द्वारा निर्धारित किया जाता है. मेरठ जनपद में पांच ऐसे सेवा प्रदाता हैं जिन्होंने पंजीकरण कराया है. मौजूदा वक्त में 23 कुशल सेवा मित्र व 118 कामगार पंजीकृत हैं. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि सेवा मित्र पोर्टल की माध्यम से होने वाले सभी जरूरी कार्य प्राथमिकता से कराएं. बीते दिसंबर माह में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस एप को लांच किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप