मेरठ: इन दिनों मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं के असर से कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. रात में पाला गिर रहा है और दिन में धूप नहीं निकल रही है. जिसके कारण ठंड तेज हो रही है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है.
बर्फीली हवाओं की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिन में धूप नहीं निकलने से ठिठुरन कम नहीं हो रही है. शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 11 डिग्री सेल्सियस कम था. रात का न्यूनतम तापमान भी 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ठंड से नहीं मिलेगी राहत
दिन में चल रही सर्द हवाओं और रात में कोहरे की वजह से ठंड का असर कम नहीं हो रहा है. सुबह कोहरा छंट रहा है, लेकिन बादल छाए रहने और धूप न निकलने से दिन भर गलन का अहसास हो रहा है. रात में गिर रहा पाला हड्डियों को गलन का अहसास करा रहा है. फिलहाल कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- चित्रकूट: JRHU के दीक्षांत समारोह में गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरएस सेंगर के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है उसके असर से 31 दिसंबर कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना बनी है. इस सप्ताह ठंड से राहत की संभावना नहीं है.