ETV Bharat / city

दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर: पैकेज 1 के आखिरी स्पैन का लॉन्च हुआ पूरा

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 8:56 PM IST

साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किमी लंबे इस सेक्‍शन पर कुल 5 स्टेशन, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो होंगे. इनका निर्माण तेजी से चल रहा है. इस खंड में OHE के लिए रास्ता साफ हो गया है और ट्रैक बिछाने का काम तय समय में होगा.

ईटीवी भारत
दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर निर्माण

मेरठ: दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण में बड़ी उपलब्धि मंगलवार को हासिल हुई. साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी सेक्शन पर गाजियाबाद में रेलवे लाइनों को क्रॉस करने के लिए स्पेशल स्टील स्पैन के पास पैकेज 1 के आखिरी स्पैन का लॉन्च पूरा हो गया. लॉन्चिंग गैंट्री से गर्डर का आखिरी सेगमेंट लिफ्ट करके फिट किया गया.

ईटीवी भारत
दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर

साहिबाबाद से दुहाई के बीच के प्रायोरिटी सेक्शन तक का वायडक्ट का निर्माण पूरा हो गया. रीजनल रेल के इम्पलिमेन्टेशन की दिशा में यह बड़ा कदम है. प्रोजेक्ट मंजूर होने के बाद प्रायोरिटी सेक्शन का काम जून 2019 में शुरू हुआ था. पिछले 3 साल में सिविल निर्माण काम पूरा होने के करीब पहुंच गया है.

ईटीवी भारत
दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर

साहिबाबाद से गाजियाबाद के बीच पैकेज 1 और गाजियाबाद से दुहाई के बीच पैकेज 2. पैकेज 1 में अब स्पैन बनाने का काम खत्म हो गया है. सिविल निर्माण काम में हुई इस प्रगति के बाद इन दोनों पैकेज में, सिग्नलिंग और टेलीकॉम सिस्टम लगाने के काम की गति तेज हो जाएगी. 17 किमी लंबे इस सेक्‍शन पर साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक कुल 5 स्टेशन, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो होंगे. इनका निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस खंड में ओएचई के लिए रास्ता साफ हो गया है और ट्रैक बिछाने का काम तय अवधि में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- आजम खान को रिझाने में लगे प्रसपा और कांग्रेस, जानिए अखिलेश से वो क्यों हैं खफा

दुहाई डिपो में आरआरटीएस ट्रेनों के रखरखाव के लिए स्टेबलिंग और इंसपेक्शन लाइन्स, रोलिंग स्टॉक मेंटिनेंन्स यार्ड का निर्माण भी ट्रैक पर है. यहां कई लैब, सिमुलेशन रूम और प्रशिक्षण के लिए बनाई जा रही अलग-अलग तरह की कक्षाओं के साथ प्रशासनिक इमारत का निर्माण भी जारी है. वर्तमान में डिपो के पास ट्रैक बिछाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. 82 किमी लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर 23 लॉन्चिंग गैंट्री लगाई जा चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण में बड़ी उपलब्धि मंगलवार को हासिल हुई. साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी सेक्शन पर गाजियाबाद में रेलवे लाइनों को क्रॉस करने के लिए स्पेशल स्टील स्पैन के पास पैकेज 1 के आखिरी स्पैन का लॉन्च पूरा हो गया. लॉन्चिंग गैंट्री से गर्डर का आखिरी सेगमेंट लिफ्ट करके फिट किया गया.

ईटीवी भारत
दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर

साहिबाबाद से दुहाई के बीच के प्रायोरिटी सेक्शन तक का वायडक्ट का निर्माण पूरा हो गया. रीजनल रेल के इम्पलिमेन्टेशन की दिशा में यह बड़ा कदम है. प्रोजेक्ट मंजूर होने के बाद प्रायोरिटी सेक्शन का काम जून 2019 में शुरू हुआ था. पिछले 3 साल में सिविल निर्माण काम पूरा होने के करीब पहुंच गया है.

ईटीवी भारत
दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर

साहिबाबाद से गाजियाबाद के बीच पैकेज 1 और गाजियाबाद से दुहाई के बीच पैकेज 2. पैकेज 1 में अब स्पैन बनाने का काम खत्म हो गया है. सिविल निर्माण काम में हुई इस प्रगति के बाद इन दोनों पैकेज में, सिग्नलिंग और टेलीकॉम सिस्टम लगाने के काम की गति तेज हो जाएगी. 17 किमी लंबे इस सेक्‍शन पर साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक कुल 5 स्टेशन, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो होंगे. इनका निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस खंड में ओएचई के लिए रास्ता साफ हो गया है और ट्रैक बिछाने का काम तय अवधि में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- आजम खान को रिझाने में लगे प्रसपा और कांग्रेस, जानिए अखिलेश से वो क्यों हैं खफा

दुहाई डिपो में आरआरटीएस ट्रेनों के रखरखाव के लिए स्टेबलिंग और इंसपेक्शन लाइन्स, रोलिंग स्टॉक मेंटिनेंन्स यार्ड का निर्माण भी ट्रैक पर है. यहां कई लैब, सिमुलेशन रूम और प्रशिक्षण के लिए बनाई जा रही अलग-अलग तरह की कक्षाओं के साथ प्रशासनिक इमारत का निर्माण भी जारी है. वर्तमान में डिपो के पास ट्रैक बिछाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. 82 किमी लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर 23 लॉन्चिंग गैंट्री लगाई जा चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.