मेरठ: पुलिस ने कॉल कर लोगों के खातों से रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि साइबर सेल ने मथुरा निवासी इरफान और वाजिद उर्फ आजिद को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी ने बताया कि पिछले दिनों किठौर निवासी आरिफ, मुंडाली निवासी रवि कुमार और लालकुर्ती निवासी मयंक गर्ग से हजारों रुपये की ठगी के मामले दर्ज कराए गए थे. मामले में साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी. साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह गूगल पर विभिन्न शहरों की दुकानों के नंबर तलाशते थे, जिसके बाद दुकान मालिक को कॉल करके कोई भी सामान खरीदने की बात कहते थे. खुद को फौजी बताते हुए खरीदे गए माल की रकम एडवांस में दुकान मालिक के खाते में ट्रांसफर करने का झांसा देते थे.
ओटीपी पूछकर निकालते थे रुपये
आरोपी दुकान मालिक से गूगल पे, पेटीएम या अन्य किसी ई बैंकिंग साइट्स का ओटीपी कोड हासिल कर उसके खाते से रकम उड़ा देते थे. किसी भी अनजान व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल करते थे और खुद को उसका दूर का रिश्तेदार बताकर या कोई भी बहाना बनाकर उस व्यक्ति के खाते में रकम भेजने का झांसा देते थे. इसके बाद उसका ओटीपी कोड हासिल कर उसके खाते को साफ कर देते थे.
इसे भी पढ़ें- आज यूपी के मुख्यमंत्री से मिलेंगे सीएम मनोहर लाल, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
एसएसपी ने बताया यह गिरोह अब तक कई जनपदों में हजारों लोगों को अपना शिकार बना चुका है. गिरोह के पांच बदमाश फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए जालसाजों का आपराधिक इतिहास भी है.