मेरठ: जिले में रैपिड रेल के काम के दौरान दिल्ली-मेरठ मार्ग पर भूड़बराल में शनिवार की दोपहर बड़ा हादसा होने से टल गया. क्रेन का हुक टूटने से रैपिड रेल का सेगमेंट (पुल का ढांचा) 14 फीट ऊंचाई से जमीन पर गिर गया. क्रेन मकान की छत पर गिरी, जिस कारण एक महिला समेत तीन बच्चे घायल हो गए. सेगमेंट गिरने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
सेगमेंट के गिरने से तेज आवाज के साथ कंपन होने लगी. मेरठ मार्ग पर रैपिड रेल का निर्माण कार्य चल रहा है. मोदीनगर से भूड़बराल तक पिलर बनाने का काम पूरा हो चुका है. पिलर पर अब सेगमेंट रखने का काम किया जा रहा है. शनिवार दोपहर करीब 2 बजे क्रेन सेगमेंट को पिलर पर रखा जा रहा था.
इसे भी पढ़ेंः फर्जी दस्तावेज के आधार पर 90 लाख की धोखाधड़ी, 'नटवरलाल' गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि सेगमेंट जब 14 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो अचानक क्रेन का हुक टूट गया. मकान में रह रही महिला सगमा समेत तीन बच्चे घायल हो गए. सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गनीमत यह रही कि जिस समय हादसा हुआ था उस समय दिल्ली-मेरठ मार्ग पर वाहनों का आवागमन धीमी रफ्तार से चल रहा था.
इसे भी पढ़ेंः Video: सिद्धार्थनगर में तालिबानी सज़ा, युवक को बेरहमी से पीटा