ETV Bharat / city

मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले हिन्दु संगठन के लोगों पर मुकदमा दर्ज - थाना नौचन्दी क्षेत्र

लखनऊ के S2S स्क्वायर मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले हिंदू जागरण मंच के लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले आरोपियों को एक दिन पहले हिरासत में लिया था.

लोगों पर मुकदमा दर्ज
लोगों पर मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 11:03 PM IST

मेरठ: लखनऊ के लुलु मॉल की तर्ज पर मेरठ में भी नमाज का वीडियो वायरल होने पर बवाल हो गया है. नमाज के जवाब में हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए और उन्होंने उसी जगह पर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. लेकिन, पुलिस को यह बदला गंवारा नहीं गुजरा. पुलिस ने हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले हिंदू संगठन के 6 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

दरअसल, यह पूरा मामला मेरठ के थाना नौचन्दी क्षेत्र के S2S स्क्वायर मॉल का है. जहां कल नमाज के जवाब में हिंदू संगठन जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही और उनके साथियों को हिरासत में ले लिया था. 11 घंटे की हिरासत के बाद सचिन सिरोही को थाने से जमानत पर छोड़ा गया. पुलिस ने हिंदू संगठन के लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और शांति भंग करने का मुकदमा दर्ज किया था.

यह मुकदमा सचिन सिरोही , प्रदीप समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर दर्ज किया गया है. इसके बाद अब इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है. हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि मेरठ पुलिस हिंदुओं का दमन कर रही है. सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने वाले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. हिंदू संगठन द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.

यह भी पढे़ं:बागपत: नमाज के विरोध में नेशनल हाईवे पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

सचिन सिरोही ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ तो भूत प्रेत भगाने के लिए किया जाता है. अब क्या इसके लिए भी पुलिस की इजाजत लेनी पड़ेगी. इसके अलावा उन्होंने चेतावनी भी दी की कि अगर अब भी सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ी गई, तो वह हनुमान चालीसा भी जरूर पढ़ेंगे. उसके बाद चाहे पुलिस मुकदमा दर्ज करे या जेल भेजें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: लखनऊ के लुलु मॉल की तर्ज पर मेरठ में भी नमाज का वीडियो वायरल होने पर बवाल हो गया है. नमाज के जवाब में हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए और उन्होंने उसी जगह पर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. लेकिन, पुलिस को यह बदला गंवारा नहीं गुजरा. पुलिस ने हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले हिंदू संगठन के 6 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

दरअसल, यह पूरा मामला मेरठ के थाना नौचन्दी क्षेत्र के S2S स्क्वायर मॉल का है. जहां कल नमाज के जवाब में हिंदू संगठन जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही और उनके साथियों को हिरासत में ले लिया था. 11 घंटे की हिरासत के बाद सचिन सिरोही को थाने से जमानत पर छोड़ा गया. पुलिस ने हिंदू संगठन के लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और शांति भंग करने का मुकदमा दर्ज किया था.

यह मुकदमा सचिन सिरोही , प्रदीप समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर दर्ज किया गया है. इसके बाद अब इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है. हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि मेरठ पुलिस हिंदुओं का दमन कर रही है. सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने वाले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. हिंदू संगठन द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.

यह भी पढे़ं:बागपत: नमाज के विरोध में नेशनल हाईवे पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

सचिन सिरोही ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ तो भूत प्रेत भगाने के लिए किया जाता है. अब क्या इसके लिए भी पुलिस की इजाजत लेनी पड़ेगी. इसके अलावा उन्होंने चेतावनी भी दी की कि अगर अब भी सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ी गई, तो वह हनुमान चालीसा भी जरूर पढ़ेंगे. उसके बाद चाहे पुलिस मुकदमा दर्ज करे या जेल भेजें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.