मेरठ: जनपद में तेज रफ्तार कार ने कांवड़ मार्ग पर महिला कावड़िया और एक सफाईकर्मी के टक्कर मार दी. हादसे में महिला कावड़िया बुरी तरह घायल हो गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सफाई कर्मियों ने इकट्ठा होकर कांवड़ मार्ग पर ही जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर जाम खुलवाया. तेज कार चालाने वाला यूपी पुलिस का एक सिपाही है.
हादसा मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर हुआ. जहां सड़क पर बने कट से घुसकर सिपाही ने अपनी तेज रफ्तार कार दौड़ा दी. इससे कार की चपेट में आकर महिला कावड़िया बुरी तरह घायल हो गई. इसी के साथ एक सफाई कर्मी के भी कार से टक्कर लग गई. सफाई कर्मियों ने मौके पर जाम लगाकर जोरदार हंगामा किया. हादसे के दौरान कार के परखच्चे उड़ गए.
यह भी पढे़ं: पुलिस यूं कर रही कावड़ियों की सेवा ...देखें वीडियो
वहीं, महिला कावड़िया को सड़क से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सफाई कर्मी ने सिपाही की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. साथ ही सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी भी दे डाली. इसके बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने सफाई कर्मियों को समझा-बुझाकर शांत किया. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप