ETV Bharat / city

उदयपुर में हुई हत्या पर मेरठ में आतिशबाजी करने का आरोप, पुलिस ने भेजा जेल - एसएसपी मेरठ समाचार

मामला मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र का है. जहां मैनापूठी गांव मे उदयपुर में हुई हत्या के मामले में खुशी जाहिर की गई. आरोप है कि शहजाद और मंजूर नाम के शख्स ने हत्याकांड पर आतिशबाजी तक कर डाली.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 9:36 PM IST

मेरठ : उदयपुर में दर्जी की हत्या के बाद देशभर में उबाल है. वहीं मेरठ में कुछ लोगों ने हत्या के बाद खुशी का इजहार किया. इतना ही नहीं हत्या जैसी जघन्य वारदात के बाद इन लोगों ने आतिशबाजी तक कर डाली. जिसके बाद मेरठ पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कस दिया है. इन आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया.

मामला मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र का है. जहां मैनापूठी गांव मे उदयपुर में हुई हत्या के मामले में खुशी जाहिर की गई. आरोप है कि शहजाद और मंजूर नाम के शख्स ने हत्याकांड पर आतिशबाजी तक कर डाली. जिसके बाद लोगों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने पटाखे बरामद किये हैं. पुलिस अधिकारियों की मानें तो यह दोनों सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे. जिस मामले में दोनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है.

जानकारी देते पुलिस के अधिकारी

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में जल्द बनेगी स्किल यूनिवर्सिटी, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर: कपिल देव अग्रवाल

एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया और अराजक तत्वों पर पैनी निगाह बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि जो भी माहौल खराब करने या लोगों को उकसाने की कोई कोशिश करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ : उदयपुर में दर्जी की हत्या के बाद देशभर में उबाल है. वहीं मेरठ में कुछ लोगों ने हत्या के बाद खुशी का इजहार किया. इतना ही नहीं हत्या जैसी जघन्य वारदात के बाद इन लोगों ने आतिशबाजी तक कर डाली. जिसके बाद मेरठ पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कस दिया है. इन आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया.

मामला मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र का है. जहां मैनापूठी गांव मे उदयपुर में हुई हत्या के मामले में खुशी जाहिर की गई. आरोप है कि शहजाद और मंजूर नाम के शख्स ने हत्याकांड पर आतिशबाजी तक कर डाली. जिसके बाद लोगों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने पटाखे बरामद किये हैं. पुलिस अधिकारियों की मानें तो यह दोनों सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे. जिस मामले में दोनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है.

जानकारी देते पुलिस के अधिकारी

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में जल्द बनेगी स्किल यूनिवर्सिटी, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर: कपिल देव अग्रवाल

एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया और अराजक तत्वों पर पैनी निगाह बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि जो भी माहौल खराब करने या लोगों को उकसाने की कोई कोशिश करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.